पणजी: गोवा के मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने गुरुवार से परिचालन शुरू कर दिया है. इंडिगो की पहली उड़ान हैदराबाद से गोवा के लिए रवाना हुई. यात्री अब तीन घंटे से भी कम समय में गोवा जाने का सफर तय कर सकते हैं.
मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Manohar International Airport) पर इंडिगो ने फ्लाइट्स की शुरुआत हैदराबाद से गोवा के साथ सीधी उड़ान भरकर की है. इंडिगो 6ई 6145 फ्लाइट के एक यात्री राजेंद्र कोरगांवकर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंडिगो के अधिकारियों ने सभी यात्रियों के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस पल का जश्न मनाया.
राजेंद्र कोरगांवकर ने बताय कि इंडिगो की फ्लाइट्स गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Goa new airport manohar international) पर गुरुवार की सुबह करीब 8.40 बजे उतरी थी. वहां, एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का स्वागत किया गया. इसके लिए पांच संगीतकारों वाले म्यूजिकल बैंड ने मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोवा की प्रशंसा करते हुए 'कोंकणी गीत' धुन बजाई और इस तरह से यात्रियों का स्वागत किया गया. हैदराबाद से गोवा के लिए सफर कर रहे कई यात्रियों ने अपनी इस यात्रा का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइन के 6ई नेटवर्क का 76वां घरेलू और 102वां ओवरऑल डेस्टिनेशन बन गया. कंपनी मोपा और हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद जैसे 8 डोमेस्टिक डेस्टिनेशंस के बीच वीकली 168 उड़ानें संचालित करेगी. यह संचालन गोवा की लोकप्रियता की वजह से बढ़ती मांग और यात्रियों को किफायती ऑप्शंस उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हम किफायती किराए, समय पर प्रदर्शन और परेशानी मुक्त सेवा के अपने वादे पर कायम हैं. ग्राहकों को उनके पसंदीदा स्थानों से जोड़ते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. उसके बाद इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कि कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट का पहला चरण प्रति वर्ष करीब 4.4 मिलियन यात्रियों (एमपीपीए) को पूरा करेगा. आगे आने वाले समय इसे बढ़ाकर करीब 33 एमपीपीए की संतृप्ति क्षमता की जाएगी.
फ्लाइट्स की टाइमिंग: इंडिगो की फ्लाइट्स (Indigo flights at Manohar International Airport) 8 घरेलू डेस्टिनेशंस से संचालित की जा रही हैं. जिनमें शामिल मुंबई से मोपा की फ्लाइट सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर 10.55 बजे लैंड करेगी. वहीं, दिल्ली से सुबह 7.25 पर उड़ान भरने के बाद 10.05 बजे मनोहर एयरपोर्ट पर उतरेगी. बेंगलुरु से मोपा के लिए फ्लाइट 10.10 बजे होगी, जो 11.25 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा चेन्नई से ये दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरेगी और मोपा में 3.35 बजे लैंड करेगी. अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 5.35 बजे उड़ेगी और 7.15 बजे पहुंचेगी.
पढ़ें- अमेजन 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा, सीईओ ने की पुष्टि