भुवनेश्वर : कोलकाता से हैदराबाद जा रहे इंडिगो के एक विमान को ओडिशा में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मेडिकल संबंधी कारण से आपात स्थिति में उतरना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद जा रही उड़ान में सवार 59 वर्षीय एक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से उड़ान का मार्ग बदल कर भुवनेश्वर की ओर किया गया.
उन्होंने बताया कि उड़ान शाम करीब छह बजे हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. जयब्रत घोष नाम के मरीज परिवार के तीन सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे थे.
घोष की विमान में ही एक डॉक्टर ने जांच की और बताया कि उन्हें दिल संबंधी परेशानी है तथा तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी.
हवाई अड्डे से मरीज को नाजुक हालत में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की एक एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके साथ इंडिगो के कर्मी भी थे. हालांकि यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य विमान से उतर गए जिसके बाद उड़ान हैदराबाद के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें- सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात, बन गई बात?
गौतरलब है कि हवाई यात्रा के दौरान आपने यदि यात्रा बीमा लिया है तो इसका लाभ आपको मिलता है. यात्रा बीमा लेने वाला कोई व्यक्ति अगर यात्रा के दौरान बीमार हो जाता है, उसका खर्च एयरलाइन कंपनी उठाती है.