ETV Bharat / bharat

PM Modi on leveraging power of science: भारत के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे : प्रधानमंत्री - PM Modi Vivek Wadhwa meeting

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में शिक्षाविद और उद्यमी विवेक वाधवा से मुलाकात के बाद कहा कि भारत के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान का दोहन कर रहे हैं.

Etv BharaIndia's youth are harnessing the power of science to better the planet: PM Modi (file photo)t
Etv Bharatभारत के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे : प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 7:47 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्साह से भरा हुआ है और देश के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में शिक्षाविद और उद्यमी विवेक वाधवा से मुलाकात के बाद यह बात कही.

वाधवा ने मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'विश्व के सबसे शानदार नेताओं में से एक नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक अद्भुत रही. भारत और दुनिया के लोगों के प्रति उनके समर्पण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उनकी समझ से अभिभूत हूं.' वाधवा ने कहा कि मोदी के साथ अपनी बैठक में उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि कैसे भारत कैंसर के इलाज और कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने में दुनिया का नेतृत्व करेगा.

वाधवा के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आपसे मिलकर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आकर्षक नवाचारों पर चर्चा करके खुशी हुई. जैसा कि आप जानते हैं, भारत इन क्षेत्रों में उत्साह से भरा हुआ है. हमारे युवा हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे हैं.'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान के क्षेत्र में बहुत रूचि रखते हैं. हाल में उन्होंने 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने अगले 25 वर्षों में भारत के विकास की गाथा में भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'जब विज्ञान में जुनून के साथ राष्ट्रीय सेवा की भावना का संचार होता है, तो परिणाम अभूतपूर्व होते हैं. मुझे यकीन है, भारत का वैज्ञानिक समुदाय हमारे देश के लिए एक ऐसी जगह सुनिश्चित करेगा, जिसके वह हमेशा से हकदार रहा है.'

ये भी पढ़ें-Union Minister Kishan Reddy Targeted KCR : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री ने कहा कि अवलोकन विज्ञान की जड़ है और यह इस प्रकार के अवलोकन द्वारा वैज्ञानिक एक पैटर्न का अनुसरण करते हुए आवश्यक परिणामों पर पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री ने डेटा एकत्र करने और परिणामों का विश्लेषण करने के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने 21वीं सदी के भारत में डेटा और प्रौद्योगिकी की प्रचुर उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा, '21वीं सदी के आज के भारत में हमारे पास दो चीजें बहुतायत में हैं. पहली- डेटा और दूसरी टेक्नोलॉजी.

(इनपुट भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्साह से भरा हुआ है और देश के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में शिक्षाविद और उद्यमी विवेक वाधवा से मुलाकात के बाद यह बात कही.

वाधवा ने मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'विश्व के सबसे शानदार नेताओं में से एक नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक अद्भुत रही. भारत और दुनिया के लोगों के प्रति उनके समर्पण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उनकी समझ से अभिभूत हूं.' वाधवा ने कहा कि मोदी के साथ अपनी बैठक में उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि कैसे भारत कैंसर के इलाज और कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने में दुनिया का नेतृत्व करेगा.

वाधवा के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आपसे मिलकर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आकर्षक नवाचारों पर चर्चा करके खुशी हुई. जैसा कि आप जानते हैं, भारत इन क्षेत्रों में उत्साह से भरा हुआ है. हमारे युवा हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे हैं.'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान के क्षेत्र में बहुत रूचि रखते हैं. हाल में उन्होंने 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने अगले 25 वर्षों में भारत के विकास की गाथा में भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'जब विज्ञान में जुनून के साथ राष्ट्रीय सेवा की भावना का संचार होता है, तो परिणाम अभूतपूर्व होते हैं. मुझे यकीन है, भारत का वैज्ञानिक समुदाय हमारे देश के लिए एक ऐसी जगह सुनिश्चित करेगा, जिसके वह हमेशा से हकदार रहा है.'

ये भी पढ़ें-Union Minister Kishan Reddy Targeted KCR : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री ने कहा कि अवलोकन विज्ञान की जड़ है और यह इस प्रकार के अवलोकन द्वारा वैज्ञानिक एक पैटर्न का अनुसरण करते हुए आवश्यक परिणामों पर पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री ने डेटा एकत्र करने और परिणामों का विश्लेषण करने के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने 21वीं सदी के भारत में डेटा और प्रौद्योगिकी की प्रचुर उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा, '21वीं सदी के आज के भारत में हमारे पास दो चीजें बहुतायत में हैं. पहली- डेटा और दूसरी टेक्नोलॉजी.

(इनपुट भाषा)

Last Updated : Jan 15, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.