ETV Bharat / bharat

राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में पाई गई भारत की सबसे बड़ी तितली - भारत की सबसे बड़ी तितली कोल्हापुर

महाराष्ट्र के राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में भारत की सबसे बड़ी तितली पाई गई है. यह तितली अन्य तितलियों के मुकाबले कई गुना बड़ी होती है. इसे देखने के लिए विभिन्न स्थानों से लोग आ रहे हैं.

indias largest butterfly found kolhapur
भारत की सबसे बड़ी तितली कोल्हापुर
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:53 PM IST

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में इन दिनों बड़ी मात्रा लोग पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि यहां के बटरफ्लाई गार्डेन में देश की सबसे बड़ी तितली पाई गई है. इस प्रजाति को सयादरी बर्डविंग के नाम से जाना जाता है. यह तितली अन्य तितलियों के मुकाबले कई गुना बड़ी होती है. विभिन्न स्थानों से आए वन्यजीव प्रेमी इसे देखकर आनंदित हो रहे हैं. शोधकर्ता बताते हैं कि यह 150 मिलीमीटर से लेकर 200 मिलीमीटर के बीच होती है.

राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में पाई गई देश की सबसे बड़ी तितली

राधानगरी बाइसन अभयारण्य के उपाध्यक्ष रुपेश बोमबाडे ने बताया कि यहां बटरफ्लाई गार्डेन में अब तक 55 से अधिक तितलियों की प्रजातियां रिकॉर्ड की गई हैं. देश की सबसे छोटी तितली ग्रास जूल भी यहीं पाई गई थी, जिसका आकार 5 से 7 मिलीमीटर के बीच होता है. उन्होंने बताया कि सयादरी बर्डविंग आकार में बड़ी होती है और अन्य तितलियों की भांति इसमें पूंछ नहीं होती. यह तितलियां स्वालोटेल परिवार में आती हैं और यह अक्सर बरसात में पाई जाती हैं. इसके साथ ही इस तितली की सबसे खास बात यह होती है कि यह किसी भी प्रकार के वातावरण में जीवित रह सकती है.

यह भी पढ़ें-West Bengal: गांव में घुसा महानंदा वन्यजीव अभयारण्य का हाथी, देखें वीडियो

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में इन दिनों बड़ी मात्रा लोग पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि यहां के बटरफ्लाई गार्डेन में देश की सबसे बड़ी तितली पाई गई है. इस प्रजाति को सयादरी बर्डविंग के नाम से जाना जाता है. यह तितली अन्य तितलियों के मुकाबले कई गुना बड़ी होती है. विभिन्न स्थानों से आए वन्यजीव प्रेमी इसे देखकर आनंदित हो रहे हैं. शोधकर्ता बताते हैं कि यह 150 मिलीमीटर से लेकर 200 मिलीमीटर के बीच होती है.

राधानगरी वन्यजीव अभयारण्य में पाई गई देश की सबसे बड़ी तितली

राधानगरी बाइसन अभयारण्य के उपाध्यक्ष रुपेश बोमबाडे ने बताया कि यहां बटरफ्लाई गार्डेन में अब तक 55 से अधिक तितलियों की प्रजातियां रिकॉर्ड की गई हैं. देश की सबसे छोटी तितली ग्रास जूल भी यहीं पाई गई थी, जिसका आकार 5 से 7 मिलीमीटर के बीच होता है. उन्होंने बताया कि सयादरी बर्डविंग आकार में बड़ी होती है और अन्य तितलियों की भांति इसमें पूंछ नहीं होती. यह तितलियां स्वालोटेल परिवार में आती हैं और यह अक्सर बरसात में पाई जाती हैं. इसके साथ ही इस तितली की सबसे खास बात यह होती है कि यह किसी भी प्रकार के वातावरण में जीवित रह सकती है.

यह भी पढ़ें-West Bengal: गांव में घुसा महानंदा वन्यजीव अभयारण्य का हाथी, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.