बेंगलुरु : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्किन ब्लैक फंगस ( skin black fungus) पाया गया है, जिससे डॉक्टरों समेत लोगों में भय फैल गया है.डॉक्टरों की टीम कह रही है कि यह भारत में पहला स्किन ब्लैक फंगस का केस है.
बता दें कि चित्रदुर्ग जिले के एक 50 वर्षीय मरीज में स्किन म्यूकोर्मिकोसिस (Skin mucormycosis) पाया गया है.वह एक महीने पहले वह कोविड संक्रमण से ठीक हुए थे. उन्हें मधुमेह भी है, और फिर उनकी त्वचा पर ब्लैक फंगस दिखाई देने लगा.
व्यक्ति के दाहिने कान के पास की त्वचा में ब्लैक फंगस दिखाई दे रहा है. इस फंगस की खोज चित्रदुर्ग में कर्नाटक के एक अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में की गई है.
पढ़ें - एल्गार मामला : हनी बाबू को तीन जून तक अस्पताल से छुट्टी नहीं देने का निर्देश
चित्रदुर्ग के कान, नाक और गले के विशेषज्ञ डॉ प्रह्लाद ने फंगस वाली स्किन को सफलतापूर्वक साफ कर दिया है और शल्य चिकित्सा द्वारा पहले चरण की सर्जरी पूरी की गई है. वे अब सर्जरी के दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं.