मुंबई: सालों के इंतजार के बाद भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है. Apple के सीईओ टिम कुक ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (KBC) में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. स्टोर का नाम Apple BKC है. एप्पल स्टोर को लेकर मुंबई के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में लगे रहें. इससे पहले एप्पल के लिए लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं देखा गया.
-
#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023
एप्पल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस स्टोर में खास तरह की डिजाइन की गई है. स्टोर में पेंट किए गए डिजाइन में 'हैलो मुंबई' लिखा गया है. स्टोर से यूजर्स प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे. एप्पल स्टोर की दीवारों पर मुंबई की पहचान काली-पीली टैक्सी से जुड़ी पेंटिग्स बनाई गई हैं. जानकरों का कहना है कि न्यूयॉर्क, बीजिंग और सिंगापुर की तरह मंबई का यह स्टोर भी भव्य और आकर्षक होगा. एप्पल बीकेसी स्टोर में यूजर्स को एप्पल के कई प्रोडक्शन यूनिट और सर्विसेस मिलेंगी.
आपको बता दें कि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल का रिलायंस इंडस्ट्री का है. यह मॉल 22 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है. एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस को यहां बदलवा भी सकते हैं. खरीदारी के लिए यहां क्रेडिट की सुविधा भी दी गई है. स्टोर से खरीदारी करने पर एप्पल स्टोर की ओर से गिफ्ट कार्ड भी दिए जाएंगे.
(एएनआई)