ETV Bharat / bharat

India's First Apple Retail Store: मुंबई में खुला भारत का पहला Apple रिटेल स्टोर, सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन - CEO Tim Cook

मुंबई में भारत का पहला Apple रिटेल स्टोर खुल गया है. Apple के सीईओ टिम कुक आज सुबह 11 बजे रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने टिम कुक का तालियों से स्वागत किया.

India's First Apple Retail Store
एप्पल का पहला रिटेल स्टोर
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 12:26 PM IST

मुंबई: सालों के इंतजार के बाद भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है. Apple के सीईओ टिम कुक ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (KBC) में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. स्टोर का नाम Apple BKC है. एप्पल स्टोर को लेकर मुंबई के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में लगे रहें. इससे पहले एप्पल के लिए लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं देखा गया.

एप्पल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस स्टोर में खास तरह की डिजाइन की गई है. स्टोर में पेंट किए गए डिजाइन में 'हैलो मुंबई' लिखा गया है. स्टोर से यूजर्स प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे. एप्पल स्टोर की दीवारों पर मुंबई की पहचान काली-पीली टैक्सी से जुड़ी पेंटिग्स बनाई गई हैं. जानकरों का कहना है कि न्यूयॉर्क, बीजिंग और सिंगापुर की तरह मंबई का यह स्टोर भी भव्य और आकर्षक होगा. एप्पल बीकेसी स्टोर में यूजर्स को एप्पल के कई प्रोडक्शन यूनिट और सर्विसेस मिलेंगी.

India's First Apple Retail Store
लोगों का अभिवादन करते टिम कुक.

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित ने एप्पल CEO टिम कुक के साथ उठाया टेस्टी वड़ा पाव का लुत्फ, बोली- Better Welcome To Mumbai

आपको बता दें कि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल का रिलायंस इंडस्ट्री का है. यह मॉल 22 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है. एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस को यहां बदलवा भी सकते हैं. खरीदारी के लिए यहां क्रेडिट की सुविधा भी दी गई है. स्टोर से खरीदारी करने पर एप्पल स्टोर की ओर से गिफ्ट कार्ड भी दिए जाएंगे.

(एएनआई)

मुंबई: सालों के इंतजार के बाद भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है. Apple के सीईओ टिम कुक ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (KBC) में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. स्टोर का नाम Apple BKC है. एप्पल स्टोर को लेकर मुंबई के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में लगे रहें. इससे पहले एप्पल के लिए लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं देखा गया.

एप्पल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस स्टोर में खास तरह की डिजाइन की गई है. स्टोर में पेंट किए गए डिजाइन में 'हैलो मुंबई' लिखा गया है. स्टोर से यूजर्स प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे. एप्पल स्टोर की दीवारों पर मुंबई की पहचान काली-पीली टैक्सी से जुड़ी पेंटिग्स बनाई गई हैं. जानकरों का कहना है कि न्यूयॉर्क, बीजिंग और सिंगापुर की तरह मंबई का यह स्टोर भी भव्य और आकर्षक होगा. एप्पल बीकेसी स्टोर में यूजर्स को एप्पल के कई प्रोडक्शन यूनिट और सर्विसेस मिलेंगी.

India's First Apple Retail Store
लोगों का अभिवादन करते टिम कुक.

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित ने एप्पल CEO टिम कुक के साथ उठाया टेस्टी वड़ा पाव का लुत्फ, बोली- Better Welcome To Mumbai

आपको बता दें कि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल का रिलायंस इंडस्ट्री का है. यह मॉल 22 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है. एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस को यहां बदलवा भी सकते हैं. खरीदारी के लिए यहां क्रेडिट की सुविधा भी दी गई है. स्टोर से खरीदारी करने पर एप्पल स्टोर की ओर से गिफ्ट कार्ड भी दिए जाएंगे.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 18, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.