जयपुर. भारतीय युवा संसद का शुक्रवार को जयपुर में आगाज हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान रहे. वहीं कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में पद्मश्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में देशभर से आये युवा प्रतिभागियों से संवाद के दौरान वक्ताओं ने मौजूदा परिदृश्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए चुनौती और मीडिया के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर बात की. वहीं पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह ने कहा कि आज देश में भारत और इंडिया को बांटकर राजनीति की जा रही है, जिसे युवाओं को समझना जरूरी है. वहीं पद्मश्री लक्ष्मण सिंह ने इस दौरान जल को बचाने के लिए प्रयासों में युवाओं से भी भागीदारी का आह्वान किया.
भारत-इंडिया का विवाद बांटने की साजिश: ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कुलतार सिंह सांधवान ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद में सत्ता पक्ष ने हंगामा किया और कार्यवाही को चलने से रोका. उन्होंने कहा कि ऐसा होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा संसद और विधानसभा चर्चा के लिए बने हैं. विपक्ष का अवरोध लोकतंत्र की खूबसूरती है, लेकिन सत्ता पक्ष का इसमें शामिल होना दुखद है.
पढ़ें: युवा संसद में बोले पूनिया, राजनीति से घृणा करने के बजाए इसे प्रोफेशन के तौर पर स्वीकार करें
उन्होंने इंडिया और भारत पर बात करते हुए कहा कि यह देश को बांटने की साजिश है. देश का ध्यान आज युवाओं के रोजगार, अपराध और बैंक का पैसा गबन करने से रोके जाने पर होना चाहिए, वह काम आज नहीं हो रहा है. सांधवान ने आरोप लगाया कि देश को देश के नाम पर ही बांट दिया गया है. राजस्थान में पंजाब की तुलना में पेट्रोल पर वैट की दरों को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में टैक्स का प्रावधान फूल से सुगंध ली जाती है, अगर फूल मुरझा जाए तो फिर बात बेमानी लगती है.
पढ़ें: राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी, वे हमारे देश का भविष्य - पीडी सोना
लोकतंत्र दिवस की थीम सशक्तिकरण: संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इस बार विश्व लोकतंत्र दिवस की थीम अगली पीढ़ी का सशक्तिकरण रखी गई है. ऐसे में पद्मश्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया का कहना है कि युवाओं के हाथ में देश जा रहा है. उन्हें इस बीच इतिहास से काफी कुछ सीखना होगा. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए काम किया जाना और इसमें युवाओं की भागीदारी होना आज की आवश्यकता है. संयुक्त प्रयासों का परिणाम ही लोकतंत्र को सार्थक बनाता है.