सतना। एमपी के सतना में देर रात उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा टला, जहां उचेहरा रेलवे ट्रैक कि लगभग 150 चाबियां चोरी का प्रयास चोरों द्वारा किया गया. इसी दौरान महाकौशल एक्सप्रेस वहां से गुजरी, हालांकि ट्रेन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टला. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद उचेहरा थाने में मामला दर्ज अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
ऐसे बचा बड़ा हादसा: सतना जिले के उचेहरा रेलवे ट्रैक में सोमवार मंगलवार की देर रात ट्रेन चालक के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, दरअसल उचेहरा रेलवे ट्रैक में पटरियों की करीब 150 चाबियां अज्ञात चोरों द्वारा निकाल ली गई. ऐसे में अगर उन पटरियों पर ट्रेन चलती तो भीषण हादसा हो सकता था. बता दें कि रात 9.15 बजे जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12189) पिपरीकला से कुंदहरी के बीच में थी, तभी ट्रेन चालक अचानक रेलवे की पटरियों से अजीब सी आवाज आई, इसके बाद उन्होंने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और रेलवे ट्रैक पर देखा तो रेलवे ट्रैक में बनी पटरियों की चाबियां निकली हुई थीं और उसके पेंडल क्लिप भी निकले हुए थे. इसके बाद तुरंत ही चालक ने मामले के बारे में जबलपुर कंट्रोल को अलर्ट किया.
Indian Railways से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें: |
आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में रेलवे अधिकारी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आरपीएफ आईजी प्रदीप गुप्ता और कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव और सतना एसपी आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे और मौके का जायदा लिया. इस दौरान कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने कहा कि "रेलवे ट्रैक पर बनी पटरियों के साथ छेड़खानी करने पर बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसे में मामला गंभीर होने पर रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता वरुण कुमार शुक्ला द्वारा उचेहरा थाने में रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि "इस घटना की अलग से जांच करेगी, फिलहाल साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है."