ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल के पादरी को इंग्लैंड में बिशप नियुक्त किया गया - Reverend Malayil Lukos Varghese Muthalli

दक्षिण भारत के सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च में पले-बढ़े भारतीय मूल के एक पादरी को मध्य इंग्लैंड में लॉफबोरो का नया बिशप नियुक्त किया गया है.

Indian
Indian
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:27 AM IST

लंदन : भारतीय मूल के पादरी को इंग्लैंड में बिशप नियुक्त किया गया है. रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली दक्षिणी इंग्लैंड के रोचेस्टर में स्थित सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी हैं. उन्हें साजू के नाम से जाना जाता है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक लीसेस्टर डायोसी के रूप में साजू की नियुक्ति को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया गया है.

डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक महारानी ने सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली (साजू) को लॉफबोरो का नया बिशप नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.

केरल में जन्मे साजू ने बेंगलुरु में दक्षिणी एशिया बाइबिल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने विक्लिफ हॉल, ऑक्सफोर्ड में मिनिस्ट्री के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने ब्लैकबर्न सूबे में सेंट थॉमस, लैंकेस्टर में अपनी सेवा दी जिसके बाद 2009 में इंग्लैंड के चर्च में उन्हें पादरी नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें-जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर हुई वार्ता

साजू इंग्लैंड के किसी चर्च में बिशप नियुक्त होने वाले सबसे युवा बिशप होंगे, जब अगले वर्ष 42 साल की उम्र में उनकी नियुक्ति होगी.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : भारतीय मूल के पादरी को इंग्लैंड में बिशप नियुक्त किया गया है. रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली दक्षिणी इंग्लैंड के रोचेस्टर में स्थित सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी हैं. उन्हें साजू के नाम से जाना जाता है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक लीसेस्टर डायोसी के रूप में साजू की नियुक्ति को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया गया है.

डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक महारानी ने सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली (साजू) को लॉफबोरो का नया बिशप नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.

केरल में जन्मे साजू ने बेंगलुरु में दक्षिणी एशिया बाइबिल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने विक्लिफ हॉल, ऑक्सफोर्ड में मिनिस्ट्री के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने ब्लैकबर्न सूबे में सेंट थॉमस, लैंकेस्टर में अपनी सेवा दी जिसके बाद 2009 में इंग्लैंड के चर्च में उन्हें पादरी नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें-जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर हुई वार्ता

साजू इंग्लैंड के किसी चर्च में बिशप नियुक्त होने वाले सबसे युवा बिशप होंगे, जब अगले वर्ष 42 साल की उम्र में उनकी नियुक्ति होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.