न्यूयॉर्क: पिछले नौ वर्षों से वैश्विक ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग और सोशल मीडिया मंच का नेतृत्व करने वाली यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है और उनका स्थान भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन लेंगे. वोज्स्की (54) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह 'परिवार, अपने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगी.'
वोज्स्की गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से थीं. साल 2014 में वह यूट्यूब की सीईओ बनी थीं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब के ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर’ नील मोहन, यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे. वोज्स्की ने यूट्यूब कर्मचारियों को एक ईमेल में लिखा, 'आज मैंने यूट्यब के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हटने का फैसला किया है.'
-
Indian-American Neal Mohan to be new CEO of YouTube after Wojcicki steps down
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/LkQFabNw8T#nealmohan #YouTube #Wojcicki pic.twitter.com/7RYkMiMe49
">Indian-American Neal Mohan to be new CEO of YouTube after Wojcicki steps down
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LkQFabNw8T#nealmohan #YouTube #Wojcicki pic.twitter.com/7RYkMiMe49Indian-American Neal Mohan to be new CEO of YouTube after Wojcicki steps down
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LkQFabNw8T#nealmohan #YouTube #Wojcicki pic.twitter.com/7RYkMiMe49
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ऐसा करने के लिए यह सही समय है क्योंकि हमारे पास एक जबरदस्त टीम है, जब मैं नौ साल पहले यूट्यूब से जुड़ी थी, तब मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक बेहतर नेतृत्व टीम को लाना था. नील मोहन उन लोगों में से एक हैं, और वह एसवीपी और यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे.'
मोहन 2007 में 'डबलक्लिक' अधिग्रहण के साथ गूगल से जुड़े थे. वह 2015 में यूट्यूब के 'चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर' बने थे. मोहन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.
वह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित अमेरिका-आधारित भारतीय मूल के शीर्ष सीईओ की सूची में शामिल हो जाएंगे. इंदिरा नूई 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में कार्यरत रही थीं.
(पीटीआई-भाषा)