ETV Bharat / bharat

अरब सागर में विदेशी जहाज के अपहरण की कोशिश को भारतीय नौसेना ने किया नाकाम, निगरानी जारी - Indian Navy hijacking

Indian Navy foils Hijacking Incident : अरब सागर में भारतीय नौसेना ने लाइबेरिया के एक जहाज के अपहरण के प्रयास को नाकाम कर दिया है. भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर बताया कि गुरुवार को अरब सागर में अपहरण की कोशिश की सूचना मिलने पर हमने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की और अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

ANI
एएनआई
author img

By ANI

Published : Jan 5, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय नौ सेना ने अरब सागर में एक विदेशी जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया. घटना गुरुवार की है. भारतीय नौ सेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यूकेएमटीओ पोर्टल पर गुरुवार शाम को लगभग पांच से छह हमलावरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल कार्रवाई की. नौ सेना के मुताबिक जिस जहाज के अपहरण की कोशिश की जा रही थी उसपर लाइबेरिया का झंडा था. यह एक बल्क कैरियर जहाज था.

  • Indian Navy's Mission Deployed platforms responded swiftly to a maritime incident in Arabian Sea involving a hijacking attempt onboard a Liberia-flagged bulk carrier. The vessel had sent a message on UKMTO portal indicating boarding by approx five to six unknown armed personnel… pic.twitter.com/B4gg8J1oZQ

    — ANI (@ANI) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय नौसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को बयान में बताया. उन्होंने कहा कि हमने जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुबह जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया गया. चालक दल की सुरक्षा का पता लगाया जा रहा है. भारतीय नौसेना ने कहा कि क्षेत्र में अन्य एजेंसियों और एमएनएफ के साथ समन्वय में समग्र स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.

बता दें कि हाल के दिनों में अरब और लाल सागर में व्यावसायिक जहाजों पर हमलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि इजरायल हमास युद्ध की प्रतिक्रिया में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. अमेरिका ने भी ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. अमेरिका ने इन घटनाओं को देखते हुए कहा है कि इस मामले में एक वैश्विक गठबंधन बनाने पर जोर दिया.

गुरुवार को यमन की ओर से लाल सागर के समुद्री मार्ग पर ड्रोन हमले भी किये गये. हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. यह ड्रोन किसी जहाज से टकराने से पहले ही नष्ट हो गया.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारतीय नौ सेना ने अरब सागर में एक विदेशी जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया. घटना गुरुवार की है. भारतीय नौ सेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यूकेएमटीओ पोर्टल पर गुरुवार शाम को लगभग पांच से छह हमलावरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल कार्रवाई की. नौ सेना के मुताबिक जिस जहाज के अपहरण की कोशिश की जा रही थी उसपर लाइबेरिया का झंडा था. यह एक बल्क कैरियर जहाज था.

  • Indian Navy's Mission Deployed platforms responded swiftly to a maritime incident in Arabian Sea involving a hijacking attempt onboard a Liberia-flagged bulk carrier. The vessel had sent a message on UKMTO portal indicating boarding by approx five to six unknown armed personnel… pic.twitter.com/B4gg8J1oZQ

    — ANI (@ANI) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय नौसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को बयान में बताया. उन्होंने कहा कि हमने जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुबह जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया गया. चालक दल की सुरक्षा का पता लगाया जा रहा है. भारतीय नौसेना ने कहा कि क्षेत्र में अन्य एजेंसियों और एमएनएफ के साथ समन्वय में समग्र स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.

बता दें कि हाल के दिनों में अरब और लाल सागर में व्यावसायिक जहाजों पर हमलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि इजरायल हमास युद्ध की प्रतिक्रिया में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. अमेरिका ने भी ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. अमेरिका ने इन घटनाओं को देखते हुए कहा है कि इस मामले में एक वैश्विक गठबंधन बनाने पर जोर दिया.

गुरुवार को यमन की ओर से लाल सागर के समुद्री मार्ग पर ड्रोन हमले भी किये गये. हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. यह ड्रोन किसी जहाज से टकराने से पहले ही नष्ट हो गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 5, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.