ETV Bharat / bharat

नौसेना दिवस 2023 समारोह में बोले पीएम मोदीस, सशस्त्र बलों में बढ़ाएंगे महिलाओं की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय नौसेना दिवस 2023 के समारोह में पहुंचे. इस समारोह का आयोजन महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट पर आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने सेना में महिलाओं की ताकत को बढ़ाने और मेक इन इंडिया पहल पर जोर दिया. indian navy day 2023, Prime Minister Narendra Modi,

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Dec 4, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 8:58 PM IST

सिंधुदर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सोमवार को भारतीय नौसेना दिवस 2023 का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधुदर्ग पहुंचे. नौसेना दिवस 2023 का आयोजन सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट पर आयोजित किया गया. समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के जहाजों, विमानों और विशेष बलों ने परिचालन का प्रदर्शन किया.

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सरकार सशस्त्र बलों में महिलाओं की ताकत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा कि 'हम सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. आज, भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहा है और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहा है.'

  • #WATCH | Sindhudurg, Maharashtra: At the 'Navy Day 2023' celebrations, PM Modi says, "... Defeating the politics of pessimism, the people have vowed to move ahead in every field. This vow will take us towards a developed India. This vow will bring back the pride that this country… pic.twitter.com/4M3HREWb2d

    — ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 'भारत बंदरगाह आधारित विकास को अभूतपूर्व समर्थन दे रहा है. व्यापारी शिपिंग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारत अपने महासागरों की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना में रैंकों का नाम भारतीय संस्कृति के अनुसार बदला जाएगा. नौसेना दिवस कार्यक्रम से कुछ देर पहले मोदी ने जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया.

बाद में पीएम मोदी ने तारकर्ली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के परिचालन प्रदर्शन को देखा. उन्होंने आगे कहा कि '...निराशावाद की राजनीति को परास्त करके हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प जनता ने लिया है. यह प्रण हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगा.'

उन्होंने आगे कहा कि 'यह प्रतिज्ञा इस देश को वह गौरव वापस दिलाएगी जिसका यह हकदार है... भारत का इतिहास सिर्फ 1,000 साल पुरानी गुलामी, पराजय और निराशा का नहीं है. भारत का इतिहास विजय, वीरता, ज्ञान, विज्ञान, कला और हमारी नौसैनिक विशेषज्ञता का है...'

सिंधुदर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सोमवार को भारतीय नौसेना दिवस 2023 का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधुदर्ग पहुंचे. नौसेना दिवस 2023 का आयोजन सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट पर आयोजित किया गया. समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के जहाजों, विमानों और विशेष बलों ने परिचालन का प्रदर्शन किया.

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सरकार सशस्त्र बलों में महिलाओं की ताकत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा कि 'हम सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. आज, भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहा है और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहा है.'

  • #WATCH | Sindhudurg, Maharashtra: At the 'Navy Day 2023' celebrations, PM Modi says, "... Defeating the politics of pessimism, the people have vowed to move ahead in every field. This vow will take us towards a developed India. This vow will bring back the pride that this country… pic.twitter.com/4M3HREWb2d

    — ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 'भारत बंदरगाह आधारित विकास को अभूतपूर्व समर्थन दे रहा है. व्यापारी शिपिंग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारत अपने महासागरों की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना में रैंकों का नाम भारतीय संस्कृति के अनुसार बदला जाएगा. नौसेना दिवस कार्यक्रम से कुछ देर पहले मोदी ने जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया.

बाद में पीएम मोदी ने तारकर्ली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के परिचालन प्रदर्शन को देखा. उन्होंने आगे कहा कि '...निराशावाद की राजनीति को परास्त करके हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प जनता ने लिया है. यह प्रण हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगा.'

उन्होंने आगे कहा कि 'यह प्रतिज्ञा इस देश को वह गौरव वापस दिलाएगी जिसका यह हकदार है... भारत का इतिहास सिर्फ 1,000 साल पुरानी गुलामी, पराजय और निराशा का नहीं है. भारत का इतिहास विजय, वीरता, ज्ञान, विज्ञान, कला और हमारी नौसैनिक विशेषज्ञता का है...'

Last Updated : Dec 4, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.