नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा किए गए युद्ध अभ्यास में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (Aircraft Carrier INS Vikrant) ने भी हिस्सा लिया. इसमें उच्च ऊंचाई वाले लंबी रेंज वाले सी गार्डियन ड्रोन की भागीदारी देखी गई. इस बात की जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने दी है.
नौसेना ने बताया कि समुद्री गश्ती विमान P8I, डोर्नियर और IL-38, HALE UAV सी-गार्जियन, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर सी किंग, कामोव 31, ALH और चेतक और भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमान मिग 29K और भारतीय वायु सेना के SU-30 ने निगरानी और मुकाबले के अभ्यास में प्रभावी योगदान दिया.
पढ़ें: परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत से सफलतापूर्वक लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल
अधिकारियों ने कहा कि 20 भारतीय नौसेना के युद्धपोतों, 6 पनडुब्बियों और विभिन्न प्रकार के विमानों ने पश्चिमी तट पर युद्ध तैयारी अभ्यास में भाग लिया. इस अभ्यास ने भारतीय नौसेना के सबसे बड़े वायु स्टेशन-आईएनएस हंसा की 24x7 संचालन करने की परिचालन क्षमता और तत्परता का भी प्रदर्शन किया.