द्वारका: गुजरात के द्वारका से भारतीय तटरक्षक जहाज 'राजरतन' ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक निगरानी मिशन के दौरान 12 चालक दल के साथ पाकिस्तानी नाव 'अल्लाह पवाकल' पकड़ी गई है.
इस मसले पर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कहा कि गुजरात तट से चालक दल के 12 सदस्यों वाली एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कमांडेंट (जेजी) गौरव शर्मा भारतीय तटरक्षक जहाज की कमान संभाले थे. पाकिस्तानी नाव को अब ओखा लाया गया है.
![गुजरात तट से 12 चालक दल के सदस्यों के साथ पाकिस्तानी नाव पकड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2021-09-15-at-192131-1_1509newsroom_1631721228_40.jpeg)
भारतीय तटरक्षक बल ने पिछले चार दिनों में एक ऑपरेशन के तहत हेलिकॉप्टर से सात मछुआरों को बचाया और लगातार बारिश के क्षेत्रों में राज्य सरकार ने राहत टीमों के साथ छह नावें भी प्रदान की.