लद्दाख : भारतीय सेना ने लद्दाख के खारदुंग ला टॉप पर 21 अप्रैल को क्षेत्र में हुए हिमपात के बाद फंसे 10 नागरिकों और तीन वाहनों को रेस्क्यू किया है. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने दी.
सैन्य सूत्रों के अनुसार 21 अप्रैल की शाम यहां भारी बर्फबारी हुई थी. इस दौरान उत्तरी पुल्लू और खारदुंगला टॉप मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी. इस कारण करीब 10 लोग जो कि अपने वाहनों पर सवार थे, फंस गए थे.
इस बारे में जब सियाचिन ब्रिगेड को सूचना मिली, तो जवान लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच गए और फंसे हुए नागरिकों को बर्फ से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया.
पढ़ें - देश के बड़े शहरों में क्या है बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता का हाल
बता दें स्थित खारदुंगला टॉप दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों में से एक है. यह लगभग 17500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.