ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर - एलओसी पर आतंकवादी मारे गए

सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई. सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गये हैं.

Indian Army foiled an Infiltration attempt at LoC in Naushera Sector Jammu KashmirEtv Bharat
सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकामEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:53 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने बीती रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं, दो आतंकी मारे गये हैं. आतंकी नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घुसपैठ करने का प्रयास किया गया. इलाके में तलाश अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

प्रवक्ता ने कहा, 'जहां घुसपैठ की कोशिश की गई वहां सेना का अभियान जारी है. इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव बरामद हुए.' उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी तलाश अभियान जारी है.

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की. सोमवार की रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मंगलवार की सुबह तलाश अभियान शुरू किया.

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को रविवार को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था. यह व्यक्ति पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव के निवासी तबारक हुसैन (32) को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था. उसे छह वर्ष में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले 21 अगस्त को, नौशेरा शहर के सेहर मकरी इलाके में एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों ने एक घुसपैठिए को गोली मार दी और उसे पकड़ लिया, जो कथित तौर पर आत्मघाती हमले के लिए आ रहा था. तबारक हुसैन (26) के रूप में पहचाने जाने वाले घुसपैठिए को पहली बार संदिग्ध गतिविधि में शामिल देखा गया था और जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा शहर के सेहर मकरी इलाके में सेना के जवानों द्वारा उसका सामना किया गया था.

इससे पहले मई महीने में सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बड़ी कामयाबी मिली थी. भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना ने कहा कि आतंकियों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) सहित हथियार बरामद किए गए, जो कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के इरादे का स्पष्ट संकेत हैं.

ये भी पढ़ें- बडगाम में लश्कर का एक हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

सेना के अनुसार, केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की गई. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक जवान (पोर्टर) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कश्मीर पुलिस जोन ने ट्विटर पर बताया कि कुचिबन निवासी सेना के पोर्टर लतीफ मीर मुठभेड़ में घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने बीती रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं, दो आतंकी मारे गये हैं. आतंकी नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घुसपैठ करने का प्रयास किया गया. इलाके में तलाश अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

प्रवक्ता ने कहा, 'जहां घुसपैठ की कोशिश की गई वहां सेना का अभियान जारी है. इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव बरामद हुए.' उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी तलाश अभियान जारी है.

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की. सोमवार की रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मंगलवार की सुबह तलाश अभियान शुरू किया.

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को रविवार को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था. यह व्यक्ति पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव के निवासी तबारक हुसैन (32) को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था. उसे छह वर्ष में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले 21 अगस्त को, नौशेरा शहर के सेहर मकरी इलाके में एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों ने एक घुसपैठिए को गोली मार दी और उसे पकड़ लिया, जो कथित तौर पर आत्मघाती हमले के लिए आ रहा था. तबारक हुसैन (26) के रूप में पहचाने जाने वाले घुसपैठिए को पहली बार संदिग्ध गतिविधि में शामिल देखा गया था और जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा शहर के सेहर मकरी इलाके में सेना के जवानों द्वारा उसका सामना किया गया था.

इससे पहले मई महीने में सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बड़ी कामयाबी मिली थी. भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना ने कहा कि आतंकियों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) सहित हथियार बरामद किए गए, जो कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के इरादे का स्पष्ट संकेत हैं.

ये भी पढ़ें- बडगाम में लश्कर का एक हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

सेना के अनुसार, केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की गई. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक जवान (पोर्टर) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कश्मीर पुलिस जोन ने ट्विटर पर बताया कि कुचिबन निवासी सेना के पोर्टर लतीफ मीर मुठभेड़ में घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

Last Updated : Aug 23, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.