दिसपुर : भारतीय सेना ने 27 नवंबर को तमेंगलांग जिले के तौबम गांव में इरांग ब्रिज के पुनर्निर्माण का काम पूरा किया, जिससे इंफाल और जिरीबाम को जोड़ने वाली सड़क पर सेवा बहाल हो गई.
पुराना पुल एक नवंबर को ढह गया था, जिससे रेत से भरा एक ट्रक बहती हुई इरांग नदी में गिर गया और चालक की मौत हो गई.
दो नवंबर को राज्य सरकार ने स्पीयर कोर के विशेष इंजीनियरों से इरांग ब्रिज के पुन: निर्माण के लिए सहायता मांगी, जिसके बाद इंजीनियरों को यह कार्य सौंपा गया.
पुल पर पुन: निर्माण कार्य नौ नवंबर को शुरू हुआ. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मदद से नया ब्रिज तैयार कर लिया गया.
पढ़ें :- असम में नाईजीरिया के तीन नागरिक गिरफ्तार
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड की सराहना की.