अहमदाबाद : 18 से 22 अक्टूबर तक गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है. इसी अवधि के दौरान अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर एक एयर शो भी आयोजित किया जाएगा. इस बार वायुसेना का सारंग हेलीकॉप्टर पहली बार एयर शो में हिस्सा लेगा और ताकत का प्रदर्शन करेगा.
अहमदाबाद गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले भारतीय सेना द्वारा गांधीनगर में एक भव्य रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. फिर भारतीय वायुसेना के जवान अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न स्टंट करेंगे. यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक एक एयर शो दिखाया जाएगा. इसको लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है.
पहली बार सारंग हेलीकॉप्टर साबरमती रिवरफ्रंट पर भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एयर शो में शामिल होंगे. भारतीय वायुसेना की एरोबिक्स टीम का सारंग हेलीकॉप्टर पहली बार इसमें शामिल होगा, जो आसमान में रंग-बिरंगे स्टंट करते नजर आएंगे. सारंग हेलीकॉप्टर, जिसे मयूर के नाम से भी जाना जाता है, पहली बार 2004 में सिंगापुर में एक एयर शो में प्रदर्शित किया गया था.
50 से अधिक देश भाग लेंगे गुजरात के गांधीनगर और अहमदाबाद में होने वाले डिफेंस एक्सपो में 50 देशों के भाग लेने की संभावनाएं हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा हर दो साल में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाता है. इस बार गुजरात को 12वें डिफेंस एक्सपो के तौर पर चुना गया है। इस एक्सपो में थल सेना, नौसेना, वायुसेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा.
सरकार ने 18 से 22 अक्टूबर तक साबरमती रिवरफ्रंट पर होने वाले डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देशों की घोषणा की है. इस प्रदर्शनी को देखने आने वाले दर्शकों के लिए ई-टिकट भी अनिवार्य कर दिया गया है. यहां दर्शन करने आने वाले लोगों को https://www.eventreg.in/registration/visitor वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करना होगा. प्रवेश केवल उसमें उल्लिखित तिथि और समय के दौरान दिया जाएगा. इस टिकट में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं : DRDO ने पुणे में 3 मानवरहित दूर से नियंत्रित हथियार वाली नावों का परीक्षण किया