नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने कहा कि विशाल रंधावा नाम का कोई स्कवॉड्रन लीडर सेना में नहीं है. इस नाम के एक ट्विटर अकांउट से कुछ दिन पहले एक पत्रकार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट ट्वीट की गई थी.
वायुसेना ने एक बयान में स्पष्ट किया कि भारतीय वायुसेना में स्कवॉड्रन लीडर विशाल रंधावा नाम का कोई हवाई योद्धा न तो सेवारत है और न ही सेना में इस नाम का कोई सेवानिवृत्त स्कवॉड्रन लीडर रहा है.
वायुसेना ने कहा कि रंधावा नाम के ट्विटर अकाउंट से अभिव्यक्त किए गए विचारों से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : होटल के किचन में मिलीं रेमडेसिविर की 26 शीशियां, पांच गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने के लिए ट्विटर ने इस अकाउंट को निलंबित कर दिया था.