हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में पांच टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. तब तक दूसरे सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए थे.
बता दें, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत नाबाद हैं. इंग्लैंड के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम अभी 58 रन पीछे हैं. राहुल ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई.
यह भी पढ़ें: जानें, कौन हैं जीत के हीरो और कैसी रही है हॉकी की विजय गाथा
भारत ने 15 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा 36 रन, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हुए.
एंडरसन ने लगातार 2 बॉल पर विराट और पुजारा को पवेलियन भेजा. विराट एंडरसन टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार पवेलियन भेजा.