ETV Bharat / bharat

Tomato Price Hike: जंक फूड के दीवाने जरूर पढ़ें, बर्गर से गायब टमाटर के स्लाइस, McDonalds ने दी जानकारी - बर्गर में टमाटर के स्लाइस गायब

देश में सब्जियों की महंगाई से सभी का बुरा हाल है, जिसमें टमाटर तो और भी लाल हुआ पड़ा है. टमाटर की महंगाई का आलम यह है कि अब तो मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) ने बर्गर में टमाटर डालने से मना कर दिया है. पढ़िए ये खबर...

Tomato
बर्गर
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:38 PM IST

इंदौर। देशभर में महंगी सब्जियों और टमाटर ने गृहणियों से लेकर सभी का हाल बेहाल कर रखा है. टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते अब लोगों ने अपने घरों में टमाटर लाना बंद कर दिया है. हालांकि टमाटर के आसमान छूते भाव ने सिर्फ मिडिल क्लास या आमजन को परेशान नहीं किया है, बल्कि मैकडॉनल्ड जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी इससे अछूते नहीं है. इंदौर में मैकडॉनल्ड ने टमाटर खरीद कर अपने प्रोडक्ट में उपयोग कर पाने की स्थिति में नहीं है. यही वजह है कि पहली बार मैकडोनाल्ड ने अपने बर्गर में टमाटर के उपयोग नहीं कर पाने संबंधी एक ट्वीट के जरिए जानकारी सार्वजनिक की है.

बर्गर में नहीं होंगे टमाटर के स्लाइस: मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर में अब टमाटर के स्लाइस नहीं होंगे. देश में टमाटर 150 रुपये किलो के पार चले गए हैं. कहीं-कहीं तो ये 250 से 300 रुपये किलो भी बिक रहे हैं. इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ा है. ऐसे में मैकडॉनल्ड्स ने अपने बर्गर से टमाटर को हटाने का फैसला किया है.

india tomato price hike
मैकडॉनल्ड का नोटिस

बर्गर से गायब हुआ टमाटर: मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर न मिलने के कारण वो अपने प्रोडक्ट्स में टमाटर नहीं परोस पाएगा. नोटिस के मुताबिक, हमारे कुछ आउटलेट्स के प्रोडक्ट में टमाटर नहीं है. हालांकि कुछ आउटलेट्स में ये परोसा भी जा रहा है. सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए यह किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

घर की रसोई से भी मिर्च और टमाटर गायब: दरअसल मानसून के कारण प्रदेशभर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लिहाजा आम लोगों की रसोई से टमाटर मिर्ची फिलहाल गायब हो गए हैं. सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. जबकि टमाटर के दाम में 200 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. दरअसल इसकी वजह मई-जून में तेज गर्मी पड़ने और दक्षिण पश्चिम मानसून में देरी को माना जा रहा है. फिलहाल टमाटर के भाव की बात करें तो पूरे देश में इसकी कीमत ₹100 से लेकर ₹150 किलो तक पहुंच गई है. जबकि मिर्ची के दाम भी ₹200 किलो के आसपास चल रहे हैं. हालांकि सरकार का दावा है कि आपूर्ति सामान्य होते ही 15 से 20 दिनों में मिर्च के अलावा टमाटर के दाम भी सामान्य स्थिति में आ जाएंगे.

इंदौर। देशभर में महंगी सब्जियों और टमाटर ने गृहणियों से लेकर सभी का हाल बेहाल कर रखा है. टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते अब लोगों ने अपने घरों में टमाटर लाना बंद कर दिया है. हालांकि टमाटर के आसमान छूते भाव ने सिर्फ मिडिल क्लास या आमजन को परेशान नहीं किया है, बल्कि मैकडॉनल्ड जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी इससे अछूते नहीं है. इंदौर में मैकडॉनल्ड ने टमाटर खरीद कर अपने प्रोडक्ट में उपयोग कर पाने की स्थिति में नहीं है. यही वजह है कि पहली बार मैकडोनाल्ड ने अपने बर्गर में टमाटर के उपयोग नहीं कर पाने संबंधी एक ट्वीट के जरिए जानकारी सार्वजनिक की है.

बर्गर में नहीं होंगे टमाटर के स्लाइस: मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर में अब टमाटर के स्लाइस नहीं होंगे. देश में टमाटर 150 रुपये किलो के पार चले गए हैं. कहीं-कहीं तो ये 250 से 300 रुपये किलो भी बिक रहे हैं. इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ा है. ऐसे में मैकडॉनल्ड्स ने अपने बर्गर से टमाटर को हटाने का फैसला किया है.

india tomato price hike
मैकडॉनल्ड का नोटिस

बर्गर से गायब हुआ टमाटर: मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर न मिलने के कारण वो अपने प्रोडक्ट्स में टमाटर नहीं परोस पाएगा. नोटिस के मुताबिक, हमारे कुछ आउटलेट्स के प्रोडक्ट में टमाटर नहीं है. हालांकि कुछ आउटलेट्स में ये परोसा भी जा रहा है. सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए यह किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

घर की रसोई से भी मिर्च और टमाटर गायब: दरअसल मानसून के कारण प्रदेशभर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लिहाजा आम लोगों की रसोई से टमाटर मिर्ची फिलहाल गायब हो गए हैं. सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. जबकि टमाटर के दाम में 200 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. दरअसल इसकी वजह मई-जून में तेज गर्मी पड़ने और दक्षिण पश्चिम मानसून में देरी को माना जा रहा है. फिलहाल टमाटर के भाव की बात करें तो पूरे देश में इसकी कीमत ₹100 से लेकर ₹150 किलो तक पहुंच गई है. जबकि मिर्ची के दाम भी ₹200 किलो के आसपास चल रहे हैं. हालांकि सरकार का दावा है कि आपूर्ति सामान्य होते ही 15 से 20 दिनों में मिर्च के अलावा टमाटर के दाम भी सामान्य स्थिति में आ जाएंगे.

Last Updated : Jul 7, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.