ETV Bharat / bharat

जी20 की भारत आज औपचारिक रूप से लेगा अध्यक्षता, रोशनी से जगमगाएंगे 100 स्मारक - presidency of G20

भारत आज (गुरुवार को) जी20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालेगा. देश के 100 से अधिक स्मारकों को जी20 लोगो से रोशन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 1:28 PM IST

नई दिल्ली : भारत आज (गुरुवार को) जी20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालेगा. देश के 100 से अधिक स्मारकों को जी20 लोगो से रोशन किया जाएगा. सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने बधाई देते हुए कहा, "आज भारत आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. सिंगापुर की ओर से हम भारत को हार्दिक बधाई देना चाहेंगे. अगला साल चुनौतीपूर्ण साल होगा. हम G20 प्रक्रिया को चलाने में भारत के नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, देशभर में फैले यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल समेत केंद्र सरकार संरक्षित सौ स्मारक भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने के मौके पर एक दिसंबर से सप्ताह भर के लिए रोशनी से जगमग रहेंगे और इन पर इस प्रभावशाली समूह के लोगो को उकेरा जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला से लेकर गुजरात में मोढेरा सूर्य मंदिर और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर से बिहार में शेरशाह सूरी के मकबरे तक 100 ऐसे स्मारकों में रोशनी की जाएगी.

भारत एक दिसंबर को जी-20 की एक साल की अध्यक्षता संभालेगा. इस दौरान भारत में 55 स्थानों पर समूह की 200 से अधिक बैठकें होंगी. जी-20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के शेरपा मिलेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 100 स्मारकों को एक सप्ताह के लिए रोशनी से जगमग किया जाएगा जिनमें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगमगाते स्मारकों पर जी-20 का लोगो दिखेगा. इसका आकार स्मारक की प्रकृति और संरचना पर निर्भर करेगा. अधिकारी ने कहा, "ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी , तीनों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में स्मारकों के पास में एक पोल पर लोगो दर्शाया जाएगा."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत आज (गुरुवार को) जी20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालेगा. देश के 100 से अधिक स्मारकों को जी20 लोगो से रोशन किया जाएगा. सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने बधाई देते हुए कहा, "आज भारत आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. सिंगापुर की ओर से हम भारत को हार्दिक बधाई देना चाहेंगे. अगला साल चुनौतीपूर्ण साल होगा. हम G20 प्रक्रिया को चलाने में भारत के नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, देशभर में फैले यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल समेत केंद्र सरकार संरक्षित सौ स्मारक भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने के मौके पर एक दिसंबर से सप्ताह भर के लिए रोशनी से जगमग रहेंगे और इन पर इस प्रभावशाली समूह के लोगो को उकेरा जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला से लेकर गुजरात में मोढेरा सूर्य मंदिर और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर से बिहार में शेरशाह सूरी के मकबरे तक 100 ऐसे स्मारकों में रोशनी की जाएगी.

भारत एक दिसंबर को जी-20 की एक साल की अध्यक्षता संभालेगा. इस दौरान भारत में 55 स्थानों पर समूह की 200 से अधिक बैठकें होंगी. जी-20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के शेरपा मिलेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 100 स्मारकों को एक सप्ताह के लिए रोशनी से जगमग किया जाएगा जिनमें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगमगाते स्मारकों पर जी-20 का लोगो दिखेगा. इसका आकार स्मारक की प्रकृति और संरचना पर निर्भर करेगा. अधिकारी ने कहा, "ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी , तीनों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में स्मारकों के पास में एक पोल पर लोगो दर्शाया जाएगा."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 1, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.