नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि रेलवे ने चीनी कंपनी ताइयुआन से एलएचबी कोच के लिए 39,000 पहिये खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है जो एक यूक्रेनी कंपनी द्वारा प्रस्तावित दर से 1.68 प्रतिशत अधिक है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा युद्ध के संकट के कारण रूस और यूक्रेन की कंपनियों के अनुबंधों के तहत आपूर्तियां प्रभावित हुईं. वैष्णव ने बताया कि इससे पहले यूक्रेन की एक कंपनी को पहियों की आपूर्ति करनी थी, लेकिन युद्ध के संकट के कारण आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से उस कंपनी को औपचारिक रूप से खरीद ऑर्डर जारी नहीं किया जा सकता.
उन्होंने बताया कि पूर्व में एलएचबी कोच के लिये 30 हजार पहियों के लिये स्वीकारोक्ति पत्र (एलओए) यूक्रेन स्थित विनिर्माता एम/एस केएलडब्ल्यू को जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें : वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों को किराये में फिर से छूट देने की योजना नहीं: रेल मंत्री