ETV Bharat / bharat

भारत ने अफगानिस्तान में गेहूं भेजने के लिए यूएनडब्ल्यूएफपी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 6:41 AM IST

भारत ने अफगानिस्तान में 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप के वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं (India signs agreement with UNWFP).

India signs agreement with UNWFP to send wheat to Afghanistan
भारत ने अफगानिस्तान में गेहूं भेजने के लिए यूएनडब्ल्यूएफपी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप के वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं (India signs agreement with UNWFP). विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह बताया. भारत, पाकिस्तानी सड़क मार्गों के जरिये अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं पहले ही भेज चुका है. वैश्विक संस्था के साथ हस्ताक्षर किये गये एक अस्थायी समझौते के प्रावधान के तहत ऐसा किया गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार और यूएनडब्ल्यूएफपी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए दान के तौर पर 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप भेजने को लेकर दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में भारत पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजा था. भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 2,500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप रवाना की. इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.

ये भी पढ़ें- पाक नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक स्थगित, विपक्ष ने ठुकराया इमरान खान का ऑफर

भारत ने पाकिस्तान के साथ महीनों तक चली बातचीत के बाद अंतत: अटारी-वाघा सीमा के जरिए सड़क मार्ग से मानवीय सहायता के तहत 50 ट्रकों में 2500 मिट्रिक टन गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान के लिए रवाना की. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप के वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं (India signs agreement with UNWFP). विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह बताया. भारत, पाकिस्तानी सड़क मार्गों के जरिये अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं पहले ही भेज चुका है. वैश्विक संस्था के साथ हस्ताक्षर किये गये एक अस्थायी समझौते के प्रावधान के तहत ऐसा किया गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार और यूएनडब्ल्यूएफपी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए दान के तौर पर 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप भेजने को लेकर दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में भारत पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजा था. भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 2,500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप रवाना की. इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.

ये भी पढ़ें- पाक नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक स्थगित, विपक्ष ने ठुकराया इमरान खान का ऑफर

भारत ने पाकिस्तान के साथ महीनों तक चली बातचीत के बाद अंतत: अटारी-वाघा सीमा के जरिए सड़क मार्ग से मानवीय सहायता के तहत 50 ट्रकों में 2500 मिट्रिक टन गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान के लिए रवाना की. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.