ETV Bharat / bharat

यूक्रेन के शहरों में बमबारी बंद होने की मांग करे भारत : चिदंबरम - चिदंबरम यूक्रेन संकट

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार को रूस से यूक्रेन के शहरों पर बमबारी बंद करने की मांग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बम और रॉकेट बरसाने और निर्दोष नागरिकों को मारने का कोई मतलब नहीं है.

Chidambaram on Ukraine crisis
पी चिदंबरम
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि रूसी सेना को यूक्रेन के शहरों पर बमबारी बंद करनी चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार को इसकी मांग करनी चाहिए. चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 'रूस को यूक्रेन के शहरों में बमबारी तुरंत बंद करनी चाहिए. भारत प्रस्तावों पर बहिष्कृत हो सकता है, लेकिन भारत यह मांग कैसे नहीं कर सकता कि शहरों की बमबारी को तुरंत रोक दिया जाए?'

उन्होंने कहा कि बम और रॉकेट बरसाने और निर्दोष नागरिकों को मारने का कोई मतलब नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हजारों यूक्रेनियन नागरिकों और विदेशियों (छात्रों सहित) को देश से भगाने का कोई औचित्य नहीं है.'

वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने युक्रेन में भारतीय छात्रों के फंसे रहने पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किस हालत में भारत के बच्चों को खतरनाक युद्ध क्षेत्र में छोड़ दिया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने में तेजी लानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

दरअसल, खड़गे ने सरकार को उस बात पर निशाना बनाया जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक हरजोत सिंह एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि भारतीय दूतावास से कोई मदद नहीं मिली है. मैं लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वह कह रहे है कुछ करेंगे लेकिन अब तक मदद नहीं मिल पाई.

हरजोत सिंह 27 फरवरी को गोलीबारी का शिकार हुए थे, उन्हें 4 गोलियां लगी हैं. जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त वह कीव से निकलने की कोशिश कर रहे थे. गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गए और चार दिन बाद उन्हें जब होश आया तो उन्होंने अपने परिवार को संपर्क किया.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि रूसी सेना को यूक्रेन के शहरों पर बमबारी बंद करनी चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार को इसकी मांग करनी चाहिए. चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 'रूस को यूक्रेन के शहरों में बमबारी तुरंत बंद करनी चाहिए. भारत प्रस्तावों पर बहिष्कृत हो सकता है, लेकिन भारत यह मांग कैसे नहीं कर सकता कि शहरों की बमबारी को तुरंत रोक दिया जाए?'

उन्होंने कहा कि बम और रॉकेट बरसाने और निर्दोष नागरिकों को मारने का कोई मतलब नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हजारों यूक्रेनियन नागरिकों और विदेशियों (छात्रों सहित) को देश से भगाने का कोई औचित्य नहीं है.'

वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने युक्रेन में भारतीय छात्रों के फंसे रहने पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किस हालत में भारत के बच्चों को खतरनाक युद्ध क्षेत्र में छोड़ दिया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने में तेजी लानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

दरअसल, खड़गे ने सरकार को उस बात पर निशाना बनाया जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक हरजोत सिंह एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि भारतीय दूतावास से कोई मदद नहीं मिली है. मैं लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वह कह रहे है कुछ करेंगे लेकिन अब तक मदद नहीं मिल पाई.

हरजोत सिंह 27 फरवरी को गोलीबारी का शिकार हुए थे, उन्हें 4 गोलियां लगी हैं. जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त वह कीव से निकलने की कोशिश कर रहे थे. गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गए और चार दिन बाद उन्हें जब होश आया तो उन्होंने अपने परिवार को संपर्क किया.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.