ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : नासिक प्रिंटिंग प्रेस 30 अप्रैल तक बंद, करेंसी नोटों की छपाई रूकी

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:22 PM IST

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. कई एहतियाती उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नासिक में काेराेना के बढ़ते प्रभाव काे देखते हुए इंडिया सिक्योरिटी और करेंसी नोट प्रेस काे बंद करने का फैसला लिया गया है. प्रेस के कई मजदूराें के काेराेना की चपेट में आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. यह प्रेस अब 30 अप्रैल तक बंद रहेगा.

नोट प्रेस
नोट प्रेस

नासिक : काेराेना संक्रमण की रफ्तार काे देखते हुए प्रशासन ने 30 अप्रैल तक नासिक स्थित इंडिया सिक्योरिटी और करेंसी नोट प्रेस को बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 1 मई महाराष्ट्र दिवस और 2 मई रविवार हाेने के कारण, प्रेस अगले 17 दिनों तक के लिए बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें : काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

बता दें कि नासिक जिला काेराेना से बहुत ज्यादा प्रभावित है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इतना ही नहीं राेजाना काेराेना की चपेट में आने से 25 से 30 लोग मौत हो रही है.

करेंसी नोट प्रेस के काम करने वाले कई मजदूर काेराेना की चपेट में आ चुके हैं. इसलिए, श्रमिक संगठन के महासचिव जगदीश गोडसे और कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रेस के निदेशक से मांग की कि श्रमिकों के स्वास्थ्य काे देखते हुए इंडिया सिक्योरिटी और करेंसी नोट प्रेस काे फिलहाल बंद रखा जाए.

एहतियात के तौर पर आज से 30 अप्रैल तक प्रेस को बंद करने का फैसला किया गया, क्योंकि प्रेस में शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मजदूर भी आते हैं.

हालांकि अधिकारियों और श्रमिकों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है कि यदि काेई जरूरी काम आता है ताे उन्हें उपस्थित होना होगा.

बता दें कि नासिक के करेंसी नोट प्रेस में 3000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं और देश के कुल नाेट का 40% करेंसी नोट नासिक प्रेस में छपते हैं, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए, कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण 30 अप्रैल तक प्रेस को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

नासिक : काेराेना संक्रमण की रफ्तार काे देखते हुए प्रशासन ने 30 अप्रैल तक नासिक स्थित इंडिया सिक्योरिटी और करेंसी नोट प्रेस को बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 1 मई महाराष्ट्र दिवस और 2 मई रविवार हाेने के कारण, प्रेस अगले 17 दिनों तक के लिए बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें : काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

बता दें कि नासिक जिला काेराेना से बहुत ज्यादा प्रभावित है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इतना ही नहीं राेजाना काेराेना की चपेट में आने से 25 से 30 लोग मौत हो रही है.

करेंसी नोट प्रेस के काम करने वाले कई मजदूर काेराेना की चपेट में आ चुके हैं. इसलिए, श्रमिक संगठन के महासचिव जगदीश गोडसे और कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रेस के निदेशक से मांग की कि श्रमिकों के स्वास्थ्य काे देखते हुए इंडिया सिक्योरिटी और करेंसी नोट प्रेस काे फिलहाल बंद रखा जाए.

एहतियात के तौर पर आज से 30 अप्रैल तक प्रेस को बंद करने का फैसला किया गया, क्योंकि प्रेस में शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मजदूर भी आते हैं.

हालांकि अधिकारियों और श्रमिकों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है कि यदि काेई जरूरी काम आता है ताे उन्हें उपस्थित होना होगा.

बता दें कि नासिक के करेंसी नोट प्रेस में 3000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं और देश के कुल नाेट का 40% करेंसी नोट नासिक प्रेस में छपते हैं, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए, कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण 30 अप्रैल तक प्रेस को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.