ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics 2021: टोक्यो में तिरंगा फहराने को बेताब एथलीट, देखें भारत का पूरा शेड्यूल - भारतीय एथलीट

टोक्यो पैरालंपिक 2020 की शुरुआत 24 अगस्त से होगी. इन खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है. पैरालंपिक खेलों में भारत को इस बार अपने एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

Schedule Of Tokyo Paralympics 2020  Tokyo Paralympics 2020  Paralympics Dates Events Fixtures  sports News  पैरालंपिक गेम्स 2020  पैरालंपिक एथलीट  टोक्यो पैरालंपिक  भारतीय एथलीट  पैरालंपिक खेल
Tokyo Paralympics 2021
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:23 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में चुनौती पेश करने के लिए भारतीय खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. इस बार रिकॉर्ड 54 खिलाड़ी नौ खेलों में पदकों के लिए दावा पेश करेंगे. पहली बार दो महिला निशानेबाज भी निशाना साधेंगी.

वहीं ताइक्वांडो और बैडमिंटन को पहली बार पैरालंपिक खेलों में शामिल किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों से रियो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की उम्मीद है. पांच साल पहले रियो में हुए खेलों में भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक हमारा अब तक का सबसे अच्छा खेल होगा : गुरशरण सिंह

टोक्यो पैरालंपिक 2020 की शुरुआत होने में कुछ दिन बाकी हैं. इन खेलों की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है. भारत की ओर से 54 सदस्यीय दल टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाग लेगा, जो विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेगा. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय एथलीट किस दिन किस स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण समेत कम से कम 15 पदक जीतेगा भारत'

  • तीरंदाजी- अगस्त 27
  1. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
  2. पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
  3. महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान
  4. कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी
  • बैडमिंटन- सितंबर 1
  1. पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार
  2. महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली
  3. मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली
  • सितंबर 2
  1. पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन
  2. पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर
  3. महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार
  4. महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली
  • पैरा कैनोइंग- सिंतबर 2
  1. महिला वीएल 2- प्राची यादव
  2. पावरलिफ्टिंग- अगस्त 27
  3. पुरुष- 65 किग्रा कैटेगरी- जयदीप देसवाल
  4. महिला- 50 किग्रा- सकीना खातून
  • स्विमिंग- अगस्त 27
  1. 200 व्यक्तिगत मिडले एसएम 7- सुयश जाधव
  2. सितंबर 3
  3. 50 मीटर बटरफ्लाई एस 7- सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
  • टेबल टेनिस- अगस्त 25
  1. व्यक्तिगत सी 3- सोनलबेन मुधभाई पटेल
  2. व्यक्तिगत सी 4- भाविना हसमुखभाई पटेल
  • ताइक्वांडो- सिंतबर 2
  1. महिला के 44-49 किग्रा- अरुणा तंवर
  • निशानेबाजी- अगस्त 30
  1. पुरुष आर 1-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
  2. महिला आर 2-10 मीटर एयर राइफल एसएच 1- अवनी लेखारा
  • अगस्त 31
  1. पुरुष पी 1- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज
  2. महिला पी 2- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- रुबिना फ्रांसिस
  • सितंबर 4
  1. मिक्स्ड राउंड 3- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा
  • सितंबर 2
  1. मिक्स्ड पी 3- 25 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश और राहूल जाखड़
  • सितंबर 3
  1. पुरुष आर 7- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- दीपक सैनी
  2. महिला राउंड 8- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- अवनी लेखारा
  • सितंबर 4
  1. मिक्स्ड पी 4- 50 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
  • सितंबर 5
  1. मिक्स्ड राउंड 6- 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू
  • एथलेटिक्स- अगस्त 28
  1. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 57- रंजीत भाटी
  • अगस्त 29
  1. पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52- विनोद कुमार
  2. पुरुष हाई जंप टी 47- निशाद कुमार, राम पाल
  • अगस्त 30
  1. पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56- योगेश कथुनिया
  2. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 46- सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
  3. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 64- सुमित अंटिल, संदीप चौधरी
  • अगस्त 31
  1. पुरुष हाई जंप- शरद कुमार, मारियप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी
  2. महिला 100 मीटर टी 13- सिमरन
  3. महिला शॉटपुट एफ 34- भाग्यश्री माधवराव जाधव
  • सिंतबर 1
  1. पुरुष क्लब थ्रो एफ 51- धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
  • सितंबर 2
  1. पुरुष शॉट पुट एफ 35- अरविंद मलिक
  • सितंबर 3
  1. पुरुष हाई जंप टी 64- प्रवीण कुमार
  2. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 54- टेक चंद
  3. पुरुष शॉट पुट एफ 57- सोमन राणा
  4. महिला क्लब थ्रो एफ 51- एकता भ्यान, कशिश लाकड़ा
  • सितंबर 4
  1. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 41- नवदीप सिंह

हैदराबाद: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में चुनौती पेश करने के लिए भारतीय खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. इस बार रिकॉर्ड 54 खिलाड़ी नौ खेलों में पदकों के लिए दावा पेश करेंगे. पहली बार दो महिला निशानेबाज भी निशाना साधेंगी.

वहीं ताइक्वांडो और बैडमिंटन को पहली बार पैरालंपिक खेलों में शामिल किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों से रियो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की उम्मीद है. पांच साल पहले रियो में हुए खेलों में भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक हमारा अब तक का सबसे अच्छा खेल होगा : गुरशरण सिंह

टोक्यो पैरालंपिक 2020 की शुरुआत होने में कुछ दिन बाकी हैं. इन खेलों की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है. भारत की ओर से 54 सदस्यीय दल टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाग लेगा, जो विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेगा. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय एथलीट किस दिन किस स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण समेत कम से कम 15 पदक जीतेगा भारत'

  • तीरंदाजी- अगस्त 27
  1. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
  2. पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
  3. महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान
  4. कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी
  • बैडमिंटन- सितंबर 1
  1. पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार
  2. महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली
  3. मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली
  • सितंबर 2
  1. पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन
  2. पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर
  3. महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार
  4. महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली
  • पैरा कैनोइंग- सिंतबर 2
  1. महिला वीएल 2- प्राची यादव
  2. पावरलिफ्टिंग- अगस्त 27
  3. पुरुष- 65 किग्रा कैटेगरी- जयदीप देसवाल
  4. महिला- 50 किग्रा- सकीना खातून
  • स्विमिंग- अगस्त 27
  1. 200 व्यक्तिगत मिडले एसएम 7- सुयश जाधव
  2. सितंबर 3
  3. 50 मीटर बटरफ्लाई एस 7- सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
  • टेबल टेनिस- अगस्त 25
  1. व्यक्तिगत सी 3- सोनलबेन मुधभाई पटेल
  2. व्यक्तिगत सी 4- भाविना हसमुखभाई पटेल
  • ताइक्वांडो- सिंतबर 2
  1. महिला के 44-49 किग्रा- अरुणा तंवर
  • निशानेबाजी- अगस्त 30
  1. पुरुष आर 1-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
  2. महिला आर 2-10 मीटर एयर राइफल एसएच 1- अवनी लेखारा
  • अगस्त 31
  1. पुरुष पी 1- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज
  2. महिला पी 2- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- रुबिना फ्रांसिस
  • सितंबर 4
  1. मिक्स्ड राउंड 3- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा
  • सितंबर 2
  1. मिक्स्ड पी 3- 25 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश और राहूल जाखड़
  • सितंबर 3
  1. पुरुष आर 7- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- दीपक सैनी
  2. महिला राउंड 8- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- अवनी लेखारा
  • सितंबर 4
  1. मिक्स्ड पी 4- 50 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
  • सितंबर 5
  1. मिक्स्ड राउंड 6- 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू
  • एथलेटिक्स- अगस्त 28
  1. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 57- रंजीत भाटी
  • अगस्त 29
  1. पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52- विनोद कुमार
  2. पुरुष हाई जंप टी 47- निशाद कुमार, राम पाल
  • अगस्त 30
  1. पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56- योगेश कथुनिया
  2. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 46- सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
  3. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 64- सुमित अंटिल, संदीप चौधरी
  • अगस्त 31
  1. पुरुष हाई जंप- शरद कुमार, मारियप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी
  2. महिला 100 मीटर टी 13- सिमरन
  3. महिला शॉटपुट एफ 34- भाग्यश्री माधवराव जाधव
  • सिंतबर 1
  1. पुरुष क्लब थ्रो एफ 51- धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
  • सितंबर 2
  1. पुरुष शॉट पुट एफ 35- अरविंद मलिक
  • सितंबर 3
  1. पुरुष हाई जंप टी 64- प्रवीण कुमार
  2. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 54- टेक चंद
  3. पुरुष शॉट पुट एफ 57- सोमन राणा
  4. महिला क्लब थ्रो एफ 51- एकता भ्यान, कशिश लाकड़ा
  • सितंबर 4
  1. पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 41- नवदीप सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.