ETV Bharat / bharat

India Resumes Visa Services In Canada: कनाडा वासियों के लिए भारत कर रही वीजा सेवा शुरू, इन लोगों को मिलेगी सुविधा - India Resumes Visa Services In Canada

भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं एक बार फिर से शुरू (India Resumes Visa Services In Canada) करने जा रही है. ये सेवाएं केवल कुछ कैगटरी के लिए सीमित है. वीजा सेवा किन श्रेणी को मिलेगी, यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Oct 25, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत के साथ विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत ने कनाडा वासियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से बहाल करने की घोषणा की है. कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि ये वीजा सेवा गुरुवार (26 अक्टूबर) से शुरू होगी, जिसमें केवल कुछ कैटगरी के लोगों को ये सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इस कैटहरी में प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "भारत गुरुवार से कनाडा में वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में कुछ हालिया कनाडाई उपायों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद 26 अक्टूबर से सीमित कैटगरी के लिए वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इन कैगटरी में प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है." इस फैसले को एक ऐसे पहल के रूप में देखा जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम हो सकता है.

  • India resumes visa services in Canada for the following categories- Entry visa, Business visa, Medical visa and Conference visa: High Commission of India, Ottawa pic.twitter.com/amUGdXEUjp

    — ANI (@ANI) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : India-canada Relations : कठिन दौर से गुजर रहे हैं भारत-कनाडा के संबंध: जयशंकर

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग और टोरंटो और वैंकूवर में उसके महावाणिज्य दूतावासों को सुरक्षा कारणों से वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया था. इसमें कहा गया है, "आपात स्थितियों पर उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावासों की नजर रहेगी. स्थिति के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर, जैसा उचित होगा, आगे के निर्णयों के बारे में सूचित किया जाएगा."

नई दिल्ली : कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत के साथ विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत ने कनाडा वासियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से बहाल करने की घोषणा की है. कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि ये वीजा सेवा गुरुवार (26 अक्टूबर) से शुरू होगी, जिसमें केवल कुछ कैटगरी के लोगों को ये सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इस कैटहरी में प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "भारत गुरुवार से कनाडा में वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में कुछ हालिया कनाडाई उपायों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद 26 अक्टूबर से सीमित कैटगरी के लिए वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इन कैगटरी में प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है." इस फैसले को एक ऐसे पहल के रूप में देखा जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम हो सकता है.

  • India resumes visa services in Canada for the following categories- Entry visa, Business visa, Medical visa and Conference visa: High Commission of India, Ottawa pic.twitter.com/amUGdXEUjp

    — ANI (@ANI) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : India-canada Relations : कठिन दौर से गुजर रहे हैं भारत-कनाडा के संबंध: जयशंकर

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग और टोरंटो और वैंकूवर में उसके महावाणिज्य दूतावासों को सुरक्षा कारणों से वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया था. इसमें कहा गया है, "आपात स्थितियों पर उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावासों की नजर रहेगी. स्थिति के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर, जैसा उचित होगा, आगे के निर्णयों के बारे में सूचित किया जाएगा."

Last Updated : Oct 25, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.