ETV Bharat / bharat

नापाक हरकतों को छिपाने के लिए भारत पर आरोप लगा रहे पाक एनएसए - पाकिस्तान के NSA

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के प्रमुख ने पाकिस्तान के एनएसए द्वारा लगाए गए उन आरोपों का मजाक उड़ाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है. वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की एक रिपोर्ट.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 11:44 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दावा किया कि भारत उनके देश पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद यूसुफ के इस दावे का भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) के प्रमुख ने जमकर मजाक उड़ाया है.

मोहम्मद यूसुफ के इस दावे को लेकर एनएसएबी प्रमुख पीएस राघवन ने फोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपनी नापाक हरकतों को छिपाने के लिए बहाने बना रहा है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का प्रसिद्ध ट्रेडमार्क है, जिसे हम पिछले 73 वर्षों से देख रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सलाह देने वाले यूसुफ ने ट्वीट कर कहा कि पाक विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को सूचित किया है कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयास करने के लिए भारतीय योजनाओं की विशिष्ट और विश्वसनीय खुफिया जानकारी मौजूद है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को बता दिया है कि हम जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है. हम यह भी जानते हैं कि कुछ प्रमुख लोग पहले से ही इस बारे में अवगत थे.

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह यूएई की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

एनएसएबी के सदस्य और पाकिस्तान के मामलों के विशेषज्ञ तिलक देवाशेर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा विफल रही. उन्हें पाकिस्तान की घरेलू समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने की आवश्यकता है, इसलिए मैं उनके इस कदम को इन समस्याओं से उबरने के लिए किया गया एक प्रयास के रूप में देखता हूं.

इस संबंध में देवाशेर ने भी ट्वीट किया और कहा कि अजीब बात है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सोशल मीडिया पर विशिष्ट और विश्वसनीय खुफिया का खुलासा कर रहे हैं. उनका यह कदम इस तरह लग रहा है जैसे पाकिस्तान किसी ऑपरेशन को अंजाम देने पर विचार कर रहा है और उसके लिए पहले से ही अग्रिम जमानत मांग रहा है. इस कार्य के लिए फिर वह भारत पर दोष लगाने की कोशिश करेगा. हालांकि ऐसी किसी भी चाल के काम करने की संभावना नहीं है.

एनएसएबी में प्रख्यात राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जो पीएम की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को राष्ट्रीय सुरक्षा सुझाव देते हैं. काफी समय से पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा कि भारत उसके खिलाफ सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- 'केबीसी' के नाम पर ठगी, पाक से जुड़े तार

उल्लेखनीय है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लांच पैड्स पर आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद 28-29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय सेना के विशेष बलों के कमांडोज ने सर्जिकल स्ट्राइक की एक श्रृंखला को अंजाम दिया था. इसका खौफ आज भी पाकिस्तानी शासकों में दिखाई दे रहा है.

भारतीय सेना द्वारा यह सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर के उरी स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के ठीक 10 दिन के बाद अंजाम दी गई थी.

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को भारतीय सेना पर नियंत्रण रेखा पर चिरिकोट सेक्टर में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यावेक्षकों (यूएनएमओ) के एक वाहन को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया. हालांकि भारत ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे झूठ करार दिया.

नई दिल्ली : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दावा किया कि भारत उनके देश पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद यूसुफ के इस दावे का भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) के प्रमुख ने जमकर मजाक उड़ाया है.

मोहम्मद यूसुफ के इस दावे को लेकर एनएसएबी प्रमुख पीएस राघवन ने फोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपनी नापाक हरकतों को छिपाने के लिए बहाने बना रहा है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का प्रसिद्ध ट्रेडमार्क है, जिसे हम पिछले 73 वर्षों से देख रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सलाह देने वाले यूसुफ ने ट्वीट कर कहा कि पाक विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को सूचित किया है कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयास करने के लिए भारतीय योजनाओं की विशिष्ट और विश्वसनीय खुफिया जानकारी मौजूद है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को बता दिया है कि हम जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है. हम यह भी जानते हैं कि कुछ प्रमुख लोग पहले से ही इस बारे में अवगत थे.

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह यूएई की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

एनएसएबी के सदस्य और पाकिस्तान के मामलों के विशेषज्ञ तिलक देवाशेर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा विफल रही. उन्हें पाकिस्तान की घरेलू समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने की आवश्यकता है, इसलिए मैं उनके इस कदम को इन समस्याओं से उबरने के लिए किया गया एक प्रयास के रूप में देखता हूं.

इस संबंध में देवाशेर ने भी ट्वीट किया और कहा कि अजीब बात है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सोशल मीडिया पर विशिष्ट और विश्वसनीय खुफिया का खुलासा कर रहे हैं. उनका यह कदम इस तरह लग रहा है जैसे पाकिस्तान किसी ऑपरेशन को अंजाम देने पर विचार कर रहा है और उसके लिए पहले से ही अग्रिम जमानत मांग रहा है. इस कार्य के लिए फिर वह भारत पर दोष लगाने की कोशिश करेगा. हालांकि ऐसी किसी भी चाल के काम करने की संभावना नहीं है.

एनएसएबी में प्रख्यात राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जो पीएम की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को राष्ट्रीय सुरक्षा सुझाव देते हैं. काफी समय से पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा कि भारत उसके खिलाफ सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- 'केबीसी' के नाम पर ठगी, पाक से जुड़े तार

उल्लेखनीय है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लांच पैड्स पर आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद 28-29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय सेना के विशेष बलों के कमांडोज ने सर्जिकल स्ट्राइक की एक श्रृंखला को अंजाम दिया था. इसका खौफ आज भी पाकिस्तानी शासकों में दिखाई दे रहा है.

भारतीय सेना द्वारा यह सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर के उरी स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के ठीक 10 दिन के बाद अंजाम दी गई थी.

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को भारतीय सेना पर नियंत्रण रेखा पर चिरिकोट सेक्टर में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यावेक्षकों (यूएनएमओ) के एक वाहन को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया. हालांकि भारत ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे झूठ करार दिया.

Last Updated : Dec 19, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.