ETV Bharat / bharat

दिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर

उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में तबाही का मंजर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 41 लोगों की मौत हो गई. अब राजधानी दिल्ली के निचले इलाकों में भी बाढ़ का खतरा है.

Etv BharatMany areas submerged in Himachal
Etv Bhaदिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल में जलमग्न हुए कई इलाकेrat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. खासकर पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कहर बरपा है. इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में स्थिति भयावह है. यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

  • #WATCH | Water level of river Yamuna continues to rise in Delhi. Visuals from Old Railway Bridge.

    Today at 8 am, water level of the river was recorded at 207.25 metres at the Bridge, inching closer to the highest flood level - 207.49 metres. The river is flowing above the… pic.twitter.com/e46LLHdeVe

    — ANI (@ANI) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग कारणों से 41 लोगों की जान चली गई है. इनमें अधिकांश लोगों की मौत भारी बारिश के कहर से हुई. कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे ग्रामीण इलाकों के साथ- साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. कई सड़कें पानी के तेज बहाव में बह गई. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हालात बदतर हो गए है. सबसे अधिक नुकसान हिमाचल प्रदेश में हुआ है. यहां ब्यास नदी उफान पर है. इसकी चपेट में आने से कई मकान बह गए. साथ ही कई ट्रक समेत कई वाहनों को नदियों में बहता देखा गया. कुल्लू में कई पुल तबाह हो गए हैं. कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने की खबर है.

  • #WATCH उत्तराखंड: राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण पौडी गढ़वाल के कुंजोली बीरोंखाल गांव में एक मकान ढह गया। pic.twitter.com/r2JybC9c8a

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पिछले दिनों 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया. यहां भूस्खलन के कारण शिमला-कालका रेल लाइन बाधित हुआ. साथ ही शिमला कालका राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण राज्य में सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया. वहीं, पंजाब के चंडीगढ़, पटियाला के कई इलाके जलमग्न हैं. कई कालोनियों में कई-कई फुट पानी भरा है. घरों में घुटने और इससे अधिक पानी घुस गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. सरकार की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे कई नदियां उफान पर हैं.

  • #WATCH भुंतर, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): वायु सेना का हेलीकॉप्टर सैंज घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ।

    (सोर्स: DPR) pic.twitter.com/A3XE6KVMS3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राज कुमार आनंद ने विभिन्न स्थान पर जारी सरकारी राहत कार्यों की समीक्षा की. राय ने राजघाट डीटीसी डिपो के पास स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया. भारद्वाज अक्षरधाम मंदिर के पास एक राहत शिविर पहुंचे, जबकि आनंद शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक शिविर में गए. एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार ने लगभग 2,700 केंद्र/तंबू स्थापित किए हैं और फिलहा लगभग 27,000 व्यक्तियों ने इन आश्रयों में रहने के लिए पंजीकरण कराया है.

  • उत्तर प्रदेश: मेरठ शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए। बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है और निचले इलाकों में पानी घुस गया है। pic.twitter.com/E0yuTErS3L

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

  • #WATCH दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, कई निचले इलाकों में घरों में यमुना का पानी घुसने के कारण लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

    वीडियो ओखला बैराज इलाके से है। pic.twitter.com/FLFHBnWFJr

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राय ने पत्रकारों से कहा, 'उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके अलावा, हथिनीकुंड बैराज से लगातार अच्छी खासी मात्रा में जल छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच रहा है.' उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आसन्न खतरों से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटा रही है और यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. राय ने कहा कि राजघाट डीटीसी डिपो के पास राहत केंद्र में फिलहाल 126 लोग हैं और व्यापक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. खासकर पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कहर बरपा है. इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में स्थिति भयावह है. यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

  • #WATCH | Water level of river Yamuna continues to rise in Delhi. Visuals from Old Railway Bridge.

    Today at 8 am, water level of the river was recorded at 207.25 metres at the Bridge, inching closer to the highest flood level - 207.49 metres. The river is flowing above the… pic.twitter.com/e46LLHdeVe

    — ANI (@ANI) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग कारणों से 41 लोगों की जान चली गई है. इनमें अधिकांश लोगों की मौत भारी बारिश के कहर से हुई. कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे ग्रामीण इलाकों के साथ- साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. कई सड़कें पानी के तेज बहाव में बह गई. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हालात बदतर हो गए है. सबसे अधिक नुकसान हिमाचल प्रदेश में हुआ है. यहां ब्यास नदी उफान पर है. इसकी चपेट में आने से कई मकान बह गए. साथ ही कई ट्रक समेत कई वाहनों को नदियों में बहता देखा गया. कुल्लू में कई पुल तबाह हो गए हैं. कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने की खबर है.

  • #WATCH उत्तराखंड: राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण पौडी गढ़वाल के कुंजोली बीरोंखाल गांव में एक मकान ढह गया। pic.twitter.com/r2JybC9c8a

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पिछले दिनों 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया. यहां भूस्खलन के कारण शिमला-कालका रेल लाइन बाधित हुआ. साथ ही शिमला कालका राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण राज्य में सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया. वहीं, पंजाब के चंडीगढ़, पटियाला के कई इलाके जलमग्न हैं. कई कालोनियों में कई-कई फुट पानी भरा है. घरों में घुटने और इससे अधिक पानी घुस गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. सरकार की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे कई नदियां उफान पर हैं.

  • #WATCH भुंतर, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): वायु सेना का हेलीकॉप्टर सैंज घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ।

    (सोर्स: DPR) pic.twitter.com/A3XE6KVMS3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राज कुमार आनंद ने विभिन्न स्थान पर जारी सरकारी राहत कार्यों की समीक्षा की. राय ने राजघाट डीटीसी डिपो के पास स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया. भारद्वाज अक्षरधाम मंदिर के पास एक राहत शिविर पहुंचे, जबकि आनंद शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक शिविर में गए. एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार ने लगभग 2,700 केंद्र/तंबू स्थापित किए हैं और फिलहा लगभग 27,000 व्यक्तियों ने इन आश्रयों में रहने के लिए पंजीकरण कराया है.

  • उत्तर प्रदेश: मेरठ शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए। बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है और निचले इलाकों में पानी घुस गया है। pic.twitter.com/E0yuTErS3L

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

  • #WATCH दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, कई निचले इलाकों में घरों में यमुना का पानी घुसने के कारण लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

    वीडियो ओखला बैराज इलाके से है। pic.twitter.com/FLFHBnWFJr

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राय ने पत्रकारों से कहा, 'उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके अलावा, हथिनीकुंड बैराज से लगातार अच्छी खासी मात्रा में जल छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच रहा है.' उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आसन्न खतरों से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटा रही है और यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. राय ने कहा कि राजघाट डीटीसी डिपो के पास राहत केंद्र में फिलहाल 126 लोग हैं और व्यापक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.