ETV Bharat / bharat

भारत में तीसरी लहर के पीक के दौरान पांच लाख मामले आ सकते हैं: एक्सपर्ट

अमेरिका के स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक डॉ. क्रिस्टोफर मरे ने बयान देते हुए कहा कि भारत में, हम चरम के दौरान लगभग 5 लाख मामलों की उम्मीद करते हैं जो अगले महीने के दौरान आने चाहिए.

भारत में तीसरी लहर
भारत में तीसरी लहर
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:18 AM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona in India) के मामले लगातार उफान पर हैं. हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर लगातार सरकार दिशा-निर्देश दे रही हैं. वहीं, इसी बीच स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक ने एक बयान जारी किया है.

  • In India, we expect about 5 lakh cases during peak which should come during next month. Omicron is less severe & will have much less hospitalization & deaths than you had in Delta variant: Dr Christopher Murray, Director, Institute for Health Metrics & Evaluation, Washington, US pic.twitter.com/QzB9olaAx9

    — ANI (@ANI) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक डॉ. क्रिस्टोफर मरे ने बयान देते हुए कहा कि भारत में, हम चरम के दौरान लगभग 5 लाख मामलों की उम्मीद करते हैं जो अगले महीने के दौरान आने चाहिए. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन कम गंभीर है और आपके डेल्टा संस्करण की तुलना में बहुत कम अस्पताल में भर्ती और मृत्यु होगी.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona in India) के मामले लगातार उफान पर हैं. हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर लगातार सरकार दिशा-निर्देश दे रही हैं. वहीं, इसी बीच स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक ने एक बयान जारी किया है.

  • In India, we expect about 5 lakh cases during peak which should come during next month. Omicron is less severe & will have much less hospitalization & deaths than you had in Delta variant: Dr Christopher Murray, Director, Institute for Health Metrics & Evaluation, Washington, US pic.twitter.com/QzB9olaAx9

    — ANI (@ANI) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक डॉ. क्रिस्टोफर मरे ने बयान देते हुए कहा कि भारत में, हम चरम के दौरान लगभग 5 लाख मामलों की उम्मीद करते हैं जो अगले महीने के दौरान आने चाहिए. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन कम गंभीर है और आपके डेल्टा संस्करण की तुलना में बहुत कम अस्पताल में भर्ती और मृत्यु होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.