नई दिल्ली : अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया (क्वाड) के नेताओं की पहली बातचीत इसी महीने होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम अपने जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा के साथ 40 मिनट तक टेलीफोन पर बातचीत की.
बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को साकार करने की दिशा में सहयोग की पुष्टि की. दोनों प्रधानमंत्री जापान-भारत द्विपक्षीय सहयोग और जापान-ऑस्ट्रेलिया-भारत-अमेरिका के बीच चतुर्भुज सहयोग जारी रखने पर सहमत हुए.
बातचीत के बाद जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए छोटी भूमिकाओं पर चर्चा की गई. जापान-भारत रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ क्वाड सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया है.
पढ़ें- चार राष्ट्रों के लिए 'क्वाड' के क्या हैं मायने, जानें चीन पर क्या होगा असर
दोनों नेताओं ने उच्च गति वाली रेल परियोजना की प्रगति और कुशल श्रमिकों पर सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री सुगा ने पूर्व और दक्षिण चीन सागर में चीन के हाल ही में पारित तटरक्षक कानून और हांगकांग की स्थिति में बदलाव के लिए एकतरफा प्रयासों पर गंभीर चिंता व्यक्त की. दोनों नेताओं ने म्यांमार की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की.