ETV Bharat / bharat

भारत ने अक्टूबर में किया 23.4 लाख टन उर्वरक का आयात - India imported 2 34 million tonnes of fertilizers

भारत ने अक्टूबर माह में यूरिया और डाय-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) के साथ 23.4 लाख टन उर्वरकों का आयात किया है. इसमें सबसे ज्यादा आयात डीएपी का किया गया है, जो 14.70 लाख टन है.

fertilizer import in india
भारत में उर्वरक का आयात
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने इस साल अक्टूबर में यूरिया और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित 23.4 लाख टन उर्वरक का आयात किया. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. कुल उर्वरक आयात में सबसे अधिक हिस्सेदारी 14.70 लाख टन के साथ डीएपी की थी. इसके बाद 4.60 लाख टन यूरिया, 2.36 लाख टन म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) और 1.70 लाख टन कॉम्प्लेक्स का आयात किया गया.

पढ़ें: साइबर कॉलर्स से रहें सावधान, मिनटों में आपका बैंक बैलेंस कर सकते हैं जीरो

इस बीच, अक्टूबर में उर्वरकों का घरेलू उत्पादन 36.19 लाख टन था, जो इस महीने के लिए निर्धारित 41.54 लाख टन के लक्ष्य से कम है. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में उर्वरक की अनुमानित मांग 71.47 लाख टन थी, लेकिन इसके मुकाबले उपलब्धता 64.28 लाख टन रही. इस दौरान 53.34 लाख टन उर्वरक की बिक्री हुई. वैश्विक बाजार में यूरिया और अमोनिया को छोड़कर, डीएपी और अन्य उर्वरकों की कीमतों में अक्टूबर में सालाना आधार पर वृद्धि हुई.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत ने इस साल अक्टूबर में यूरिया और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित 23.4 लाख टन उर्वरक का आयात किया. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. कुल उर्वरक आयात में सबसे अधिक हिस्सेदारी 14.70 लाख टन के साथ डीएपी की थी. इसके बाद 4.60 लाख टन यूरिया, 2.36 लाख टन म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) और 1.70 लाख टन कॉम्प्लेक्स का आयात किया गया.

पढ़ें: साइबर कॉलर्स से रहें सावधान, मिनटों में आपका बैंक बैलेंस कर सकते हैं जीरो

इस बीच, अक्टूबर में उर्वरकों का घरेलू उत्पादन 36.19 लाख टन था, जो इस महीने के लिए निर्धारित 41.54 लाख टन के लक्ष्य से कम है. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में उर्वरक की अनुमानित मांग 71.47 लाख टन थी, लेकिन इसके मुकाबले उपलब्धता 64.28 लाख टन रही. इस दौरान 53.34 लाख टन उर्वरक की बिक्री हुई. वैश्विक बाजार में यूरिया और अमोनिया को छोड़कर, डीएपी और अन्य उर्वरकों की कीमतों में अक्टूबर में सालाना आधार पर वृद्धि हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.