बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से रेल यात्रा शुरू करने वाले पैसेंजरों के लिए अच्छी खबर है. बेंगलुरू के नए रेलवे स्टेशन ऑपरेशनल हो गया है. हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है. एयरपोर्ट की तर्ज पर बने अल्ट्रा लग्जरी रेलवे टर्मिनल को महान इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर रखा गया है. इस रेलवे टर्मिनल में एंट्री से पार्किंग तक जाने में आपको ऐसा महसूस होगा कि आप रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एरिया में आ चुके हैं. टर्मिनल के अंदर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा विकसित की गई है. सोमवार को ट्राई वीकली एर्नाकुलम एक्सप्रेस के प्रस्थान के साथ ही सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई. यही ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को भी एर्नाकुलम के लिए रवाना होगी. एर्नाकुलम से आने वाली ट्रेन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को बेंगलुरू पहुंचेगी.
यह टर्मिनल यह बेंगलुरू में बनासवाड़ी और बैयप्पनहल्ली के बीच स्थित है. इसके अलावा, सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोचुवेली हमसफर एक्सप्रेस 10 जून से शुक्रवार और रविवार को शाम 7 बजे एसएमवी टर्मिनल से रवाना होगी. कोचुवेली से आने वाली हमसफर शुक्रवार और रविवार को एसएमवी टर्मिनल पर सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी. बेंगलुरु से पटना जाने वाली वीकली हमसफर एक्सप्रेस 12 जून से रविवार को दोपहर 1.50 बजे चलेगी. पटना से आने वाली हमसफर शनिवार को बेंगलुरु पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पूरी तरह से एसी से लैस एसएमवी रेलवे टर्मिनल का निर्माण 314 करोड़ रुपये की लागत वाला प्रोजेक्ट है. बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन और यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के बाद यह शहर का तीसरा प्रमुख टर्मिनल है. इसमें सोलर रूफटॉप पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग मैकेनिज्म भी है.
(पीटीआई)
पढ़ें : सीबीएसई टॉपर से लोन वसूली नोटिस पर सीतारमण ने लिया एक्शन