नई दिल्ली : कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत के नागरिक उड्डयन नियामक ने शुक्रवार को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 30 नवंबर तक बढ़ा दिया.
अधिसूचना में, केंद्रीय उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, 'यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.'
इसने यह भी कहा कि अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है.
केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
य़ह भी पढ़ें- पाक से बोल दिया है, जरूरत पड़ी तो सीमा पार भी होगी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई : राजनाथ
हालांकि, बाद में कुछ देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील दी गई. फिलहाल भारत ने करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए हैं.
फंसे भारतीयों को निकालने के लिए देश पिछले एक साल से कई देशों में वंदे भारत की उड़ानें संचालित कर रहा है.