संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (India's Permanent Representative to the UN) और अगस्त माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष (President of Security Council for the month of August) टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.
अगस्त महीने के लिए अस्थायी सदस्य
वर्ष 2021-22 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के अस्थायी सदस्य भारत ने पारी के आधार पर अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र के इस शक्तिशाली अंग की अध्यक्षता संभाली है.
तिरुमूर्ति ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं को सुरक्षा परिषद के प्रोग्राम ऑफ वर्क पर जानकारी दी.
पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध
उन्होंने कहा, मैं यह बिलकुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है. मुद्दों पर हमारा निंरतर रुख यह रहा है कि यदि भारत एवं पाकिस्तान के बीच मुद्दे हैं तो उनका द्विपक्षीय एवं शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए.
शिमला समझौते का दिया हवाला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने दोनों देशों के बीच शिमला समझौते का हवाला दिया जिसमें द्विपक्षीय चर्चा एवं मुद्दों को हल करने की बात कही गयी है.
उन्होंने कहा, इसका समाधान एक ऐसे माहौल में किया जाना चाहिए जो आतंक, शत्रुता एवं हिंसा से मुक्त हो. इसलिए फिलहाल ऐसा माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है जिसमें अपने नियंत्रण वाली जमीन को भारत के विरुद्ध सीमा पार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने के लिए भरोसेमंद कदम शामिल हैं.
पढ़ें : UNSC अध्यक्षता : आतंकवाद के खात्मे, शांति स्थापना पर रहेगा भारत का जोर
'कथनी एवं करनी एक रखें पाक'
तिरुमूर्ति ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी कथनी एवं करनी एक रखनी चाहिए और इसे साबित करना चाहिए. यही हमारा रुख है.
बता दें, भारत एक जनवरी से दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का यह सातवां कार्यकाल है.
नौ अगस्त - पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नौ अगस्त को डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर दी. जिसमें उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डिजिटल माध्यम से नौ अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा: समुद्री सुरक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे.
उन्होंने कहा, यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)