नई दिल्ली : भारत ने चाबहार बंदरगाह के माध्यम से ईरान को 20,000 लीटर कीटनाशक मैलाथियान 95 प्रतिशत यूएलवी(अल्ट्रा-लो वॉल्यूम) की दूसरी खेप की आपूर्ति की है.
मैलाथियान की दूसरी खेप गुरुवार को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान सरकार के प्लांट प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन को सौंप दी गई है. बता दें इससे पहले भी भारत ने जून 2020 को 20,000 लीटर मैलाथियान की खेप की आपूर्ति ईरान को की थी.
भारत ने हाल ही में रेगिस्तान क्षेत्र में टिड्डियों के खतरे का मुकाबला करने के लिए समन्वित प्रतिक्रिया करने के लिए ईरान और पाकिस्तान से संपर्क किया था. ईरान ने प्रस्ताव पर सहयोग करने की अपनी इच्छा जताई थी.
पढ़ें : कीटनाशक के अवशेषों के चलते हुई एलुरु की रहस्यमयी बीमारी : आंध्र सरकार
चाबहार बंदरगाह भारत के व्यापार संबंधों और अफगानिस्तान, ईरान, उजबेकिस्तान और मध्य एशियाई देशों के साथ क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने के लिए मदद करता है. इसे भारत की इंडो-पैसिफिक दृष्टि के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.