नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुने जाने पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को सोमवार को बधाई दी और कहा कि देश बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ काम करने को इच्छुक है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुने जाने पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को हार्दिक बधाई.'
भारत ने इस पद के लिए शाहिद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. जयशंकर ने ट्वीट किया, हम बहुपक्षवाद को मजबूत करने और आवश्यक सुधारों के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.'
शाहिद को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया. वह सितंबर में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)