नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र में 21 मार्च 2021 को हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की, जिसमें 137 नागरिक मारे गए हैं और अन्य घायल हुए.
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, हम पीड़ितों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नाइजर के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त
भारत ने आतंकवाद का हमेशा विरोध किया है. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
बता दें कि 23 मार्च को माली से लगी नाइजर की अशांत सीमा के पास स्थित गांवों में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था, जिसमें कम से कम 137 लोग मारे गए थे. सरकार ने इसे हाल ही में हुई सबसे घातक हिंसा करार दिया.