ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, भारत, ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध - भारत ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि भारत ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रतिबद्ध है. सोनोवाल ने ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर से आज मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Ports, shipping and waterways minister Sarbananda Sonowal) ने ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर (Iran Vice President Mohammad Mokhber) से सोमवार को तेहरान में मुलाकात की और कहा कि भारत ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच 'स्टैंडर्डस ऑफ ट्रेनिंग,सार्टिफिकेशन एंड वाच कीपिंग फॉर सीफेयरर्स' पर अंतरराष्ट्रीय केन्वेंशन के प्रावधानों के अनुरूप सुमद्री यात्रा के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. बयान में कहा गया कि चाबहार बंदरगाह के रास्ते व्यापार और पारगमन को बढ़ावा देने के वास्ते 'इंडिया पोर्ट एंड ग्लोबल कंपनी' (आईपीजीएल) तेहरान और चाबहार में दफ्तर खोलेगी. चाबहार बंदरगाह भारत की विदेश में बंदरगाह संबंधी पहली परियोजना है.

बयान के अनुसार ईरान के उपराष्ट्रपति ने कहा कि चाबहार बंदरगाह बनने से व्यापार और जहाज में समान लदाई (शिपमेंट)में बढ़ोतरी होगी,वहीं सोनोवाल ने चाबहार बंदरगाह को क्षेत्रीय विकास का माध्यम बनाने के लिए दोनों पक्षों के साथ मिल कर काम करने के महत्व को रेखांकित किया. बयान में सोनोवाल के हवाले से कहा गया, 'ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर से मिल कर बेहद प्रसन्नता हुई. हमने भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हम ईरान के साथ अपने बहुआयामी संबंधों को प्रगाढ़ करना जारी रखेंगे.' जबसे आईपीजीपीएल ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती पोर्ट का संचालन अपने हाथो में लिया है, इसने 48 लाख टन से अधिक कार्गो को संभाला है.

ये भी पढ़ें - बनटोटा द्वीप पर चीनी पोत के प्रवेश से उपजी चुनौतियों से निपटने में सक्षम भारत: सोनोवाल

नई दिल्ली : पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Ports, shipping and waterways minister Sarbananda Sonowal) ने ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर (Iran Vice President Mohammad Mokhber) से सोमवार को तेहरान में मुलाकात की और कहा कि भारत ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच 'स्टैंडर्डस ऑफ ट्रेनिंग,सार्टिफिकेशन एंड वाच कीपिंग फॉर सीफेयरर्स' पर अंतरराष्ट्रीय केन्वेंशन के प्रावधानों के अनुरूप सुमद्री यात्रा के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. बयान में कहा गया कि चाबहार बंदरगाह के रास्ते व्यापार और पारगमन को बढ़ावा देने के वास्ते 'इंडिया पोर्ट एंड ग्लोबल कंपनी' (आईपीजीएल) तेहरान और चाबहार में दफ्तर खोलेगी. चाबहार बंदरगाह भारत की विदेश में बंदरगाह संबंधी पहली परियोजना है.

बयान के अनुसार ईरान के उपराष्ट्रपति ने कहा कि चाबहार बंदरगाह बनने से व्यापार और जहाज में समान लदाई (शिपमेंट)में बढ़ोतरी होगी,वहीं सोनोवाल ने चाबहार बंदरगाह को क्षेत्रीय विकास का माध्यम बनाने के लिए दोनों पक्षों के साथ मिल कर काम करने के महत्व को रेखांकित किया. बयान में सोनोवाल के हवाले से कहा गया, 'ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर से मिल कर बेहद प्रसन्नता हुई. हमने भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हम ईरान के साथ अपने बहुआयामी संबंधों को प्रगाढ़ करना जारी रखेंगे.' जबसे आईपीजीपीएल ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती पोर्ट का संचालन अपने हाथो में लिया है, इसने 48 लाख टन से अधिक कार्गो को संभाला है.

ये भी पढ़ें - बनटोटा द्वीप पर चीनी पोत के प्रवेश से उपजी चुनौतियों से निपटने में सक्षम भारत: सोनोवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.