ETV Bharat / bharat

भारत निश्चित रूप से दिसंबर तक सभी वयस्कों का कर सकता है टीकाकरण : एक्सपर्ट - वैक्सीन

भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. इस उपलब्धि पर आईएमए, ओएमएजी के साथ ही विश्व व्यापार संगठन ने भी तारीफ की है. वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबराय की रिपोर्ट.

टीकाकरण
टीकाकरण
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड-19 टीके लगाने का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया. भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत निश्चित रूप से इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल (Dr. JA Jayalal) ने 'ईटीवी भारत' को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि 'मुझे विश्वास है कि इस साल दिसंबर तक भारत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम होगा. हालांकि टीकाकरण प्रक्रिया पर सभी अवैज्ञानिक वार्ताओं को सरकार द्वारा रद्द करने की आवश्यकता है.' उन्होंने कहा कि जब भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण प्रक्रिया शुरू की थी तब टीकों को लेकर काफी हिचकिचाहट थी और लोग हिचकिचाहट दिखा रहे थे. जयलाल ने कहा, 'टीके सुरक्षित हैं यह दिखाने के लिए हम (आईएमए) और हमारे सभी सदस्य आगे आए.'

आंकड़ों के मुताबिक 18-44 वर्ष आयु के बीच के 56,76,16,345 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 45-60 वर्ष की आयु के 28,05,12,540 लोगों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 17,08,96,276 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है.

आंकड़ों के मुताबिक 70,95,52,033 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 87,725 टीकाकरण केंद्रों से 29,36,52,256 लोगों को दूसरी खुराक देकर भारत ने टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया है. वैक्सीनेशन सेंटर की बात की जाए तो 85,215 सरकारी जबकि 2,510 निजी टीकाकरण केंद्र हैं.

'पहली और दूसरी खुराक की संख्या का अंतर कम करना होगा'
संगठित चिकित्सा अकादमिक गिल्ड (ओएमएजी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीला गर्ग ने कहा, 'टीके की पहली और दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ा अंतर है. हमें इस अंतर को कम करना होगा ताकि हम इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी को टीकाकरण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.'

2010 से 2020 तक आंकड़े बताते हैं कि 26.16 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 वर्ष के आयु वर्ग में आती है. 67.27 प्रतिशत लोग 15-64 आयु वर्ग में आते हैं जबकि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में 6.57 प्रतिशत लोग आते हैं.

डब्ल्यूएचओ में भारतीय सलाहकार डॉ. गर्ग ने कहा, 'इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी को टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमें अन्य टीकों की उपलब्धता में भी तेजी लाने की जरूरत है.'

उन्होंने टीके की झिझक को दूर करने की जरूरत पर भी जोर दिया. गर्ग ने कहा, 'वयस्क आबादी का एक बड़ा वर्ग अभी भी वैक्सीन से हिचकिचा रहा है...' 17 सितंबर को भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक ही दिन में 2 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया था.

पढ़ें- 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार, जानें प्रतिक्रियाएं

भारत वर्तमान में तीन Covid19 टीकों का उपयोग कर रहा है. जिसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और रूसी निर्मित स्पुतनिक वी शामिल हैं.

इसके अलावा भारत बायोटेक का नोजेल वैक्सीन, बॉयोलिजिकल ई का कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी आना है. गर्ग ने कहा, 'एक बार जब और टीके आ जाएंगे तो हम एक ही दिन में करोड़ों लोगों को टीका लगाने में सक्षम होंगे.'

इन जगहों पर सभी को दी जा चुकी पहली खुराक
गौरतलब है कि अंडमांड और निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, उत्तराखंड और दादरा और नगर हवेली सहित नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी वयस्क आबादी को टीकों की पहली खुराक मिल गई है. इस बीच सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 103.5 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं. 10.85 करोड़ टीके अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

कम समय में बड़ी उपलब्धि, सभी को बधाई : WTO
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोंजो इवेला ने भी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि भारत ने 1 अरब खुराक का लक्ष्य हासिल कर लिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्य मंत्री, मेरे सहयोगी वाणिज्य मंत्री, सभी को बधाई देना चाहती हूं. यह बहुत ही कम समय में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आप जितनी अधिक आबादी का टीकाकरण कर सकते हैं उतनी ही तेजी से आप आर्थिक रूप से महामारी से भी उबर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संकेत है. हम देख सकते हैं कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत तेजी से वापसी कर रहा है, इसलिए यह बहुत अच्छा है.'

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड-19 टीके लगाने का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया. भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत निश्चित रूप से इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल (Dr. JA Jayalal) ने 'ईटीवी भारत' को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि 'मुझे विश्वास है कि इस साल दिसंबर तक भारत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम होगा. हालांकि टीकाकरण प्रक्रिया पर सभी अवैज्ञानिक वार्ताओं को सरकार द्वारा रद्द करने की आवश्यकता है.' उन्होंने कहा कि जब भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण प्रक्रिया शुरू की थी तब टीकों को लेकर काफी हिचकिचाहट थी और लोग हिचकिचाहट दिखा रहे थे. जयलाल ने कहा, 'टीके सुरक्षित हैं यह दिखाने के लिए हम (आईएमए) और हमारे सभी सदस्य आगे आए.'

आंकड़ों के मुताबिक 18-44 वर्ष आयु के बीच के 56,76,16,345 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 45-60 वर्ष की आयु के 28,05,12,540 लोगों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 17,08,96,276 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है.

आंकड़ों के मुताबिक 70,95,52,033 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 87,725 टीकाकरण केंद्रों से 29,36,52,256 लोगों को दूसरी खुराक देकर भारत ने टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया है. वैक्सीनेशन सेंटर की बात की जाए तो 85,215 सरकारी जबकि 2,510 निजी टीकाकरण केंद्र हैं.

'पहली और दूसरी खुराक की संख्या का अंतर कम करना होगा'
संगठित चिकित्सा अकादमिक गिल्ड (ओएमएजी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीला गर्ग ने कहा, 'टीके की पहली और दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ा अंतर है. हमें इस अंतर को कम करना होगा ताकि हम इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी को टीकाकरण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.'

2010 से 2020 तक आंकड़े बताते हैं कि 26.16 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 वर्ष के आयु वर्ग में आती है. 67.27 प्रतिशत लोग 15-64 आयु वर्ग में आते हैं जबकि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में 6.57 प्रतिशत लोग आते हैं.

डब्ल्यूएचओ में भारतीय सलाहकार डॉ. गर्ग ने कहा, 'इस साल दिसंबर तक सभी वयस्क आबादी को टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमें अन्य टीकों की उपलब्धता में भी तेजी लाने की जरूरत है.'

उन्होंने टीके की झिझक को दूर करने की जरूरत पर भी जोर दिया. गर्ग ने कहा, 'वयस्क आबादी का एक बड़ा वर्ग अभी भी वैक्सीन से हिचकिचा रहा है...' 17 सितंबर को भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक ही दिन में 2 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया था.

पढ़ें- 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार, जानें प्रतिक्रियाएं

भारत वर्तमान में तीन Covid19 टीकों का उपयोग कर रहा है. जिसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और रूसी निर्मित स्पुतनिक वी शामिल हैं.

इसके अलावा भारत बायोटेक का नोजेल वैक्सीन, बॉयोलिजिकल ई का कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी आना है. गर्ग ने कहा, 'एक बार जब और टीके आ जाएंगे तो हम एक ही दिन में करोड़ों लोगों को टीका लगाने में सक्षम होंगे.'

इन जगहों पर सभी को दी जा चुकी पहली खुराक
गौरतलब है कि अंडमांड और निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, उत्तराखंड और दादरा और नगर हवेली सहित नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी वयस्क आबादी को टीकों की पहली खुराक मिल गई है. इस बीच सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 103.5 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं. 10.85 करोड़ टीके अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

कम समय में बड़ी उपलब्धि, सभी को बधाई : WTO
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोंजो इवेला ने भी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि भारत ने 1 अरब खुराक का लक्ष्य हासिल कर लिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्य मंत्री, मेरे सहयोगी वाणिज्य मंत्री, सभी को बधाई देना चाहती हूं. यह बहुत ही कम समय में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आप जितनी अधिक आबादी का टीकाकरण कर सकते हैं उतनी ही तेजी से आप आर्थिक रूप से महामारी से भी उबर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संकेत है. हम देख सकते हैं कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत तेजी से वापसी कर रहा है, इसलिए यह बहुत अच्छा है.'

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला

पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.