अमरावती : भारतीय मूल की सिरिशा बांडला (Sirisha Bandla) इतिहास रचने को तैयार हैं. दरअसल, मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली सिरिशा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने जा रही हैं. अमेरिका की प्रमुख निजी स्पेस एजेंसी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के सर रिचर्ड ब्रेनसन ( Sir Richard Branson) समेत छह लोग अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे, जिनमें सिरिशा बांडला भी शामिल हैं.
वर्जिन गैलेक्टिक ने अपने अंतरिक्षयान 'यूनिटी-22' (Unity-22) को 11 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा की है. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के साथ ही सिरिशा यह मुकाम हासिल करने वाली तेलुगु मूल की पहली महिला बन जाएंगी. अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सिरिशा का काम रिसर्च से संबंधित होगा.
-
I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of #Unity22, and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. https://t.co/sPrYy1styc
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of #Unity22, and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. https://t.co/sPrYy1styc
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of #Unity22, and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. https://t.co/sPrYy1styc
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021
वर्जिन गैलेक्टिक का कहना है कि यह मिशन अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है.
सिरिशा का परिवार वॉशिंगटन में शिफ्ट हो गया था. सिरिशा ने वॉशिंगटन में एयरोस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय से एमबीए पूरा करने के बाद सिरिशा 2015 से वर्जिन गैलेक्टिक के लिए कार्य कर रही हैं.
पोती की उपलब्धि से दादा खुश
सिरिशा बांडला का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ था. सिरिशा के दादा पोती की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि सिरिशा अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली तेलुगु मूल की पहली महिला होने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें- जेफ बेजोस की जुलाई में ब्लू ओरिजिन की उड़ान से अंतरिक्ष यात्रा की योजना
उन्होंने कहा कि सिरिशा के पिता मुरलीधर ने प्लांट पैथोलॉजी (Plant Pathology) में पीएचडी की और 1989 में अमेरिका चले गए. वह वहां अमेरिकी सरकार के लिए काम कर रहे हैं. सिरिशा की मां अनुराधा भी वहां काम करती हैं और वॉशिंगटन डीसी में रहते हैं.