ETV Bharat / bharat

RSS Chief Bhagwat : सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है भारत : भागवत - आरएसएस चीफ भागवत

आरएसएस चीफ भागवत (RSS Chief Bhagwat) ने कहा कि भारत सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतें न केवल देश को बल्कि दुनिया को भी नुकसान पहुंचा रही हैं और उनसे मिलकर लड़ना चाहिए.

RSS Chief Bhagwat
आरएसएस चीफ भागवत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 8:22 PM IST

लुधियाना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Bhagwat) ने रविवार को कहा कि दुनिया के कई देश भारत की ओर देख रहे हैं क्योंकि वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है.

भागवत ने रविवार को यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर भैणी साहिब स्थित नामधारी अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में सतगुरु प्रताप सिंह और माता भूपिंदर कौर की स्मृति में नामधारी मिशन द्वारा आयोजित एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

भागवत ने कहा, 'भारत का काम दुनिया में संतुलन बनाना है और वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. भारत कोई स्वार्थी देश नहीं है. वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है.'

संघ प्रमुख ने कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतें न केवल देश को बल्कि दुनिया को भी नुकसान पहुंचा रही हैं और उनसे मिलकर लड़ना चाहिए.भागवत ने कहा कि भारत को अपनी परंपराओं, संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते हुए पूरी दुनिया को नई राह दिखानी पड़ेगी.

उन्होंने कहा, 'धर्म का अर्थ जोड़ना है, यह तोड़ने की बात नहीं करता.' इस अवसर पर नामधारी समुदाय के सतगुरु उदय सिंह उपस्थित थे. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले आरएसएस प्रमुख कड़ी सुरक्षा के बीच भैणी साहिब पहुंचे और उन्होंने सतगुरु उदय सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक भी की.

ये भी पढ़ें

RSS Chief Bhagwat On Akhand Bharat : मौजूदा युवा पीढ़ी के बुजुर्ग होने से पहले ही अखंड भारत हकीकत बन जाएगा: मोहन भागवत

(पीटीआई-भाषा)

लुधियाना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Bhagwat) ने रविवार को कहा कि दुनिया के कई देश भारत की ओर देख रहे हैं क्योंकि वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है.

भागवत ने रविवार को यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर भैणी साहिब स्थित नामधारी अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में सतगुरु प्रताप सिंह और माता भूपिंदर कौर की स्मृति में नामधारी मिशन द्वारा आयोजित एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

भागवत ने कहा, 'भारत का काम दुनिया में संतुलन बनाना है और वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. भारत कोई स्वार्थी देश नहीं है. वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है.'

संघ प्रमुख ने कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतें न केवल देश को बल्कि दुनिया को भी नुकसान पहुंचा रही हैं और उनसे मिलकर लड़ना चाहिए.भागवत ने कहा कि भारत को अपनी परंपराओं, संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते हुए पूरी दुनिया को नई राह दिखानी पड़ेगी.

उन्होंने कहा, 'धर्म का अर्थ जोड़ना है, यह तोड़ने की बात नहीं करता.' इस अवसर पर नामधारी समुदाय के सतगुरु उदय सिंह उपस्थित थे. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले आरएसएस प्रमुख कड़ी सुरक्षा के बीच भैणी साहिब पहुंचे और उन्होंने सतगुरु उदय सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक भी की.

ये भी पढ़ें

RSS Chief Bhagwat On Akhand Bharat : मौजूदा युवा पीढ़ी के बुजुर्ग होने से पहले ही अखंड भारत हकीकत बन जाएगा: मोहन भागवत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.