ETV Bharat / bharat

एससीओ बैठक में एनएसए डोभाल ने पाक स्थित आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव रखा - भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (India's national security advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval ) ने आतंकवाद सभी रूपों की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र (United Nations ) के प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों के पूर्ण कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया.

एनएसए डोभाल
एनएसए डोभाल
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (India's national security advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval ) ने SCO की बैठक में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e- Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammad) पर वैश्विक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा.

उन्होंने बुधवार 23 जून को ताजिकिस्तान की राजधानी (Tajikistan's capital ) दुशांबे ( Dushanbe) में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों (national security chiefs) की बैठक के दौरान कहा किNSA डोभाल ने एससीओ और एफएटीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित आतंकवाद के वित्तपोषण (terror financing) का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों (international standards) को अपनाने पर भी जोर दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि हथियारों की तस्करी (smuggling of weapons ) और डार्क वेब (dark web), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence), ब्लॉकचेन और सोशल मीडिया (social media) के दुरुपयोग के लिए ड्रोन सहित आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीकों की निगरानी करने की आवश्यकता है.

डोभाल ने अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों में अर्जित लाभ को बनाए रखने और लोगों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'भारत अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह का पूरा समर्थन करता है, जिसे और अधिक सक्रिय होना चाहिए.'

आतंकवाद सभी रूपों की निंदा करते हुए, डोभाल ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations ) के प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों के पूर्ण कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवादी हमलों सहित आतंकवाद के अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

इस बीच, एससीओ बैठक से इतर एनएसए डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव ( Nikolai Patrushev) के साथ बैठक की. उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के समकालीन विकास पर चर्चा की.

पढ़ें - भारतीय सेना को मिलेंगे 1750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, 350 हल्के टैंक

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन (intergovernmental international organisation) है, जिसके निर्माण की घोषणा 15 जून 2001 को शंघाई (चीन) में कजाकिस्तान गणराज्य, चीन जनवादी गणराज्य, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान गणराज्य,उज्बेकिस्तान , और रूसी संघ द्वारा की गई थी

इससे पहले शंघाई फाइव मैकेनिज्म था. भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में स्थायी सदस्य बने.

बुधवार को, एनएसए डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf ) ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, चरमपंथ, अलगाववाद और धार्मिक कट्टरवाद के खतरों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की.

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (India's national security advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval ) ने SCO की बैठक में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e- Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammad) पर वैश्विक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा.

उन्होंने बुधवार 23 जून को ताजिकिस्तान की राजधानी (Tajikistan's capital ) दुशांबे ( Dushanbe) में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों (national security chiefs) की बैठक के दौरान कहा किNSA डोभाल ने एससीओ और एफएटीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित आतंकवाद के वित्तपोषण (terror financing) का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों (international standards) को अपनाने पर भी जोर दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि हथियारों की तस्करी (smuggling of weapons ) और डार्क वेब (dark web), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence), ब्लॉकचेन और सोशल मीडिया (social media) के दुरुपयोग के लिए ड्रोन सहित आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीकों की निगरानी करने की आवश्यकता है.

डोभाल ने अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों में अर्जित लाभ को बनाए रखने और लोगों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'भारत अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह का पूरा समर्थन करता है, जिसे और अधिक सक्रिय होना चाहिए.'

आतंकवाद सभी रूपों की निंदा करते हुए, डोभाल ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations ) के प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों के पूर्ण कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवादी हमलों सहित आतंकवाद के अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

इस बीच, एससीओ बैठक से इतर एनएसए डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव ( Nikolai Patrushev) के साथ बैठक की. उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के समकालीन विकास पर चर्चा की.

पढ़ें - भारतीय सेना को मिलेंगे 1750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, 350 हल्के टैंक

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन (intergovernmental international organisation) है, जिसके निर्माण की घोषणा 15 जून 2001 को शंघाई (चीन) में कजाकिस्तान गणराज्य, चीन जनवादी गणराज्य, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान गणराज्य,उज्बेकिस्तान , और रूसी संघ द्वारा की गई थी

इससे पहले शंघाई फाइव मैकेनिज्म था. भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में स्थायी सदस्य बने.

बुधवार को, एनएसए डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf ) ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, चरमपंथ, अलगाववाद और धार्मिक कट्टरवाद के खतरों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.