ETV Bharat / bharat

भारत और क्रोएशिया ने आर्थिक, रक्षा संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग की समग्र समीक्षा की - आर्थिक रक्षा संबंध द्विपक्षीय सहयोग

भारत और क्रोएशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की गयी. इस दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की.

India and Croatia undertake comprehensive review of bilateral cooperation including economic, defense ties
भारत और क्रोएशिया ने आर्थिक, रक्षा संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग की समग्र समीक्षा की
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: भारत और क्रोएशिया ने आर्थिक, रक्षा एवं नौवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की. दोनों देशों ने आपसी सहयोग की वर्तमान स्थिति की समग्र समीक्षा भी की. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत और क्रोएशिया के बीच विदेश कार्यालय स्तर के विचार-विमर्श के 10वें सत्र की बैठक शुक्रवार को जाग्रेब में हुई.

इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा, जबकि क्रोएशियाई पक्ष का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के महानिदेशक डॉ. पीटर मिहातोव ने किया. बयान में बताया गया है कि विचार-विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने कारोबार, आर्थिक संबंधों, रक्षा एवं नौवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति तथा लोगों के बीच संपर्क को मजबूत बनाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- मुरलीधरन अगले हफ्ते ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्षों ने यूरोपीय संघ, क्वाड, हिंद प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष और भारत के पड़ोस के घटनाक्रम सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया. मंत्रालय के अनुसार, भारत और क्रोएशिया ने संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य बहुस्तरीय मंचों पर सहयोग, जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ विकास सहित साझा हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने अगले वर्ष नयी दिल्ली में आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि पर अगले दौर का विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत और क्रोएशिया ने आर्थिक, रक्षा एवं नौवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की. दोनों देशों ने आपसी सहयोग की वर्तमान स्थिति की समग्र समीक्षा भी की. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत और क्रोएशिया के बीच विदेश कार्यालय स्तर के विचार-विमर्श के 10वें सत्र की बैठक शुक्रवार को जाग्रेब में हुई.

इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा, जबकि क्रोएशियाई पक्ष का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के महानिदेशक डॉ. पीटर मिहातोव ने किया. बयान में बताया गया है कि विचार-विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने कारोबार, आर्थिक संबंधों, रक्षा एवं नौवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति तथा लोगों के बीच संपर्क को मजबूत बनाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- मुरलीधरन अगले हफ्ते ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्षों ने यूरोपीय संघ, क्वाड, हिंद प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष और भारत के पड़ोस के घटनाक्रम सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया. मंत्रालय के अनुसार, भारत और क्रोएशिया ने संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य बहुस्तरीय मंचों पर सहयोग, जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ विकास सहित साझा हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने अगले वर्ष नयी दिल्ली में आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि पर अगले दौर का विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.