ETV Bharat / bharat

IND vs NZ ODI Series: रायपुर वनडे के लिए दोनों टीमों ने की जमकर प्रैक्टिस,कीवियों को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया तैयार

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:05 PM IST

भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच के लिए शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दोनों टीमों ने मैच से पहले प्रैक्टिस की है. टीम इंडिया रायपुर में पहली बार खेल रही है. टीम इंडिया के फैंस भारत की जीत की कामना कर रहे हैं. IND vs NZ 2nd ODI in Raipur

IND NZ teams practiced for Raipur ODI
भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच
दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस

रायपुर: हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद अब रायपुर वनडे के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में शनिवार को है. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुरू होगा. भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पहली बार रायपुर में मैच खेलने जा रही है.

आपको बता दें कि पहली बार रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया खेलने जा रही है. यहां आईपीएल के 6 मैच खेले जा चुके हैं. पहली बार ओडीआई मैच हो रहा है. दोनों टीमों की तरफ से जीत के दावे किए गए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर ने अपनी टीम की मजबूती के बारे में मीडिया से बात की. जबकि भारतीय टीम की तरफ से बॉलिंग और फील्डिंग कोच पारस म्हाब्रे ने बताया कि हैदराबाद मैच के बाद सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.

छत्तीसगढ़ पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरुवार को रायपुर पहुंचे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यहां जोरदार स्वागत हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से स्वागत किया गया. खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में काफी जंच रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक सहित कई खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में दिखाई दिए. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमछे पहनकर काफी खुश दिखाई दिए.

राजीव शुक्ला का बयान

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अब तक खेले गए मैच का हाल: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आईपीएल के 6 मैच खेले गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर 164 रन का रहा. पिच पर मिला जुला खेल देखने को मिल सकता है. जानकारों की मानें तो यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मुफीद मानी जाती है. ऐसे में टीम इंडिया के प्रशंसक और न्यूजीलैंड के प्रशंसक जोरदार मैच की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ वनडे सीरीज 2023: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच की नहीं मिल रही टिकट, कश्मीर से भी पहुंचे हैं खेल प्रेमी

खिलाड़ियों के लिए अलग रुट निर्धारित: भारत न्यूजीलैंज वनडे सीरीज के दूसरे मैच रायपुर वनडे के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है. होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा की गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए अलग से रूट निर्धारित किया गया है. इस ट्रैफिक रूट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम है. पूरे शहर और स्टेडियम की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

राजीव शुक्ला का बयान: रायपुर में पहले वनडे मैच को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही खुशी की बात है. BCCI ने यहां मैच दिया इसके लिए BCCI के सेक्रेटरी का आभार."

दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस

रायपुर: हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद अब रायपुर वनडे के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में शनिवार को है. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुरू होगा. भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पहली बार रायपुर में मैच खेलने जा रही है.

आपको बता दें कि पहली बार रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया खेलने जा रही है. यहां आईपीएल के 6 मैच खेले जा चुके हैं. पहली बार ओडीआई मैच हो रहा है. दोनों टीमों की तरफ से जीत के दावे किए गए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर ने अपनी टीम की मजबूती के बारे में मीडिया से बात की. जबकि भारतीय टीम की तरफ से बॉलिंग और फील्डिंग कोच पारस म्हाब्रे ने बताया कि हैदराबाद मैच के बाद सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.

छत्तीसगढ़ पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरुवार को रायपुर पहुंचे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यहां जोरदार स्वागत हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से स्वागत किया गया. खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में काफी जंच रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक सहित कई खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में दिखाई दिए. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमछे पहनकर काफी खुश दिखाई दिए.

राजीव शुक्ला का बयान

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अब तक खेले गए मैच का हाल: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आईपीएल के 6 मैच खेले गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर 164 रन का रहा. पिच पर मिला जुला खेल देखने को मिल सकता है. जानकारों की मानें तो यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मुफीद मानी जाती है. ऐसे में टीम इंडिया के प्रशंसक और न्यूजीलैंड के प्रशंसक जोरदार मैच की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ वनडे सीरीज 2023: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच की नहीं मिल रही टिकट, कश्मीर से भी पहुंचे हैं खेल प्रेमी

खिलाड़ियों के लिए अलग रुट निर्धारित: भारत न्यूजीलैंज वनडे सीरीज के दूसरे मैच रायपुर वनडे के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है. होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा की गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए अलग से रूट निर्धारित किया गया है. इस ट्रैफिक रूट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम है. पूरे शहर और स्टेडियम की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

राजीव शुक्ला का बयान: रायपुर में पहले वनडे मैच को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही खुशी की बात है. BCCI ने यहां मैच दिया इसके लिए BCCI के सेक्रेटरी का आभार."

Last Updated : Jan 20, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.