लंदन: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत को शुरूआती झटके दिए. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में तीन विकेट पर 54 रन बनाए हैं.
लंच ब्रेक तक कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन और रवींद्र जडेजा 19 गेंदों पर दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन और क्रिस वोक्स को अबतक एक-एक विकेट मिला है.
-
That will be Lunch on Day 1 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After being put into bat #TeamIndia are 54/3.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/GE6UOl89Ls
">That will be Lunch on Day 1 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
After being put into bat #TeamIndia are 54/3.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/GE6UOl89LsThat will be Lunch on Day 1 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
After being put into bat #TeamIndia are 54/3.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/GE6UOl89Ls
यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया, इनका सेलेक्शन लगभग तय
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया. इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 17 रन बनाए.
टीम इंडिया जब तक दोहरे झटके से संभल पाती, तब तक एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया.