नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (ITR) करने की समयसीमा (Income tax return filing deadline extended) 15 मार्च तक बढ़ा दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पहले आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 दिसंबर की थी.
बीते दिसंबर महीने में आयकर विभाग ने जानकारी दी थी कि पिछले वित्त वर्ष में चार करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं और 21 दिसंबर को करीब 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं. व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. इसी के साथ, ई-फाइलिंग में वृद्धि हुई है और पिछले सात दिनों में 46.77 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं.
आयकर विभाग उन करदाताओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 (31 मार्च, 2021 को समाप्त) के लिए अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए एसएमएस और ईमेल भेज रहा है, जिन्होंने अभी तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
पढ़ें :- Income Tax: आयकर रिटर्न भरते समय इन बातों का रखें ध्यान