नई दिल्ली/नोएडा : इनकम टैक्स विभाग ने रविवार देर रात पूर्व IPS के घर नोएडा में रेड डाली. बेसमेंट में बने लॉकर में ब्लैक मनी होने की सूचना पर रेड डाली गई है. इनकम टैक्स ऑफिसर अभी सर्वे कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लॉकर में रखी नकदी का मिलान कागजों से कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
रिटायर्ड IPS राम नारायण सिंह डीजी के पद से रिटायर हुए हैं. उनका घर नोएडा के सेक्टर 50 में है. ब्लैक मनी की सूचना पर सूचना पर आयकर विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि पूर्व IPS का निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर देने का काम करते हैं. इन्हीं में से किसी एक लॉकर में अघोषित नकदी होने की जानकारी मिली थी. आयकर विभाग की रेड 12 घंटे से ज्यादा चली.
ये भी पढ़ें- Kanpur Bus Accident: बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, पांच की मौत, कई घायल
नोएडा के सेक्टर 50 स्थित ए 6 में इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली. यह घर पूर्व डीजी का है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति होने के साथ ही बड़ी मात्रा में नकद होने की सूचना भी है. घर के अंदर से क्या बरामद हुआ है, इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. घर के बेसमेंट में बने लॉकर खोले जा रहे हैं.