ETV Bharat / bharat

अनिल देशमुख की संपत्तियों, संस्थानों पर आयकर विभाग की तलाशी जारी - Income Tax Department Anil Deshmukh

आयकर विभाग ने अनिल देशमुख से जुड़े संस्थानों और संपत्तियों में कथित कर चोरी के मामले में लगातार दूसरे दिन तलाशी जारी रखी. पढ़ें पूरी खबर...

Anil Deshmukh
Anil Deshmukh
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:01 PM IST

नागपुर : आयकर विभाग ने लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े संस्थानों और संपत्तियों में कथित कर चोरी के मामले में तलाशी जारी रखी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के नागपुर और कटोल स्थित घरों और फेतरी स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक दिन पहले तलाशी के बाद आयकर अधिकारी शनिवार को यहां रामदासपेठ में श्री साई शिक्षण संस्था के कार्यालय पहुंचे.

अधिकारियों ने बताया कि फेतरी स्थित एनआईटी में भी तलाशी जारी रही.

पढ़ें :- मनी लॉन्ड्रिंग केस: समन के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए अनिल देशमुख

आयकर अधिकारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल को तैनात किया गया था. सूत्रों ने बताया कि जांच में मुख्य रूप से श्री साई शिक्षण संस्था द्वारा कथित रूप से प्राप्त 4.18 करोड़ रुपये के दान पर केंद्रित रहा.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली की चार कंपनियों को नकदी दी गयी और इन कंपनियों ने इसे देशमुख और उनके परिवार द्वारा संचालित श्री साई शिक्षण संस्था ट्रस्ट को पहुंचाया.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में भ्रष्टाचार के एक मामले में देशमुख के खिलाफ जांच कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नागपुर : आयकर विभाग ने लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े संस्थानों और संपत्तियों में कथित कर चोरी के मामले में तलाशी जारी रखी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के नागपुर और कटोल स्थित घरों और फेतरी स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक दिन पहले तलाशी के बाद आयकर अधिकारी शनिवार को यहां रामदासपेठ में श्री साई शिक्षण संस्था के कार्यालय पहुंचे.

अधिकारियों ने बताया कि फेतरी स्थित एनआईटी में भी तलाशी जारी रही.

पढ़ें :- मनी लॉन्ड्रिंग केस: समन के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए अनिल देशमुख

आयकर अधिकारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल को तैनात किया गया था. सूत्रों ने बताया कि जांच में मुख्य रूप से श्री साई शिक्षण संस्था द्वारा कथित रूप से प्राप्त 4.18 करोड़ रुपये के दान पर केंद्रित रहा.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली की चार कंपनियों को नकदी दी गयी और इन कंपनियों ने इसे देशमुख और उनके परिवार द्वारा संचालित श्री साई शिक्षण संस्था ट्रस्ट को पहुंचाया.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में भ्रष्टाचार के एक मामले में देशमुख के खिलाफ जांच कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.